भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें कल 11 अक्टूबर को होने वाले एक दिवसीय मैच के लिये कानपुर पहुंच चुकी है। इन दोनों टीमों के खिलाड़ी होटल लैंड मार्क में ठहरे हैं। आज ये दोनों टीमें ग्रीन पार्क स्‍टेडियम में प्रैक्‍टिस करेंगी। इस दौरान होटल लैंड मार्क से लेकर ग्रीन पार्क तक कड़ी सुरक्षा व्‍यवस्‍था की गई है।


खिलाड़ियों का स्वागतकानपुर में 11 अक्टूबर को कल भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एक दिवसीय मैच होना है। ऐसे में आज दोनों टीमें ग्रीन पार्क स्टेडियम पर प्रैक्टिस के लिए पहुंचेंगी। बतातें चले कि कल दोनों टीमों के खिलाड़ी कोलकाता से सीधे लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे पहुंचे। इसके बाद रात 9 बजे के करीब वह बस द्वारा कानपुर पहंचे। यहां पर दोनों टीमों के खिलाड़ी, कोच व अन्य सदस्यों के रुकने का इंतजाम शहर के लैंडमार्क होटल में किया गया। जहां ये सभी कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच होटल पहंचे। होटल में दोनों टीमों का जोरदार तरीके से स्वागत किया गया। खिलाड़ियों को रोली चंदन का टीका और गुलाब के फूल भेंट किए गए। इस बीच होटल के स्टाफ से लेकर मैनेजमेंट स्टाफ तक सभी खिलाड़ियों से मिलने के लिए आतुर दिखें। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
इस दौरान शहर में उनके प्रशंसकों की भीड़ उन्हें देखने के लिए आतुर रही, लेकिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के चलते खिलाड़ियों की झलक पाना काफी मुश्किल है। वहीं आज सुबह पहले दक्षिण अफ्रीका नेट प्रैक्िटस करेगी। उसके बाद टीम इंडिया नेट प्रैक्िटस करेगी। बताते चलें कि इस एक दिवसीय मैच को लेकर शहर का प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। होटल से लेकर ग्रीन पार्क मैदान तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। चारों ओर बैरीकेडिंग वाहन चेंकिग काफी तेजी से हो रही है। पुलिस के आला अफसर बार बार कड़े सुरक्षा पहरे का आदेश दे रहे हैं। बताते चलें कि बीसीसीआई ने होटल लैंडमार्क के पूरे 100 कमरे बुक कराएं हैं।

inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Shweta Mishra