ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का चयन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई द्वारा 19 दिसंबर को किया जाएगा। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वन-डे और टी20 सीरीज खेलेगी।


6 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया रवानाक्रिकेट बोर्ड के एक सूत्र ने बताया- 'ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चयन 19 दिसंबर को दिल्ली में होगा।' इस दौरे में भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 वन-डे मैचों और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। ये मुकाबले 12 जनवरी से 31 जनवरी 2016 के बीच खेले जाएंगे। वन-डे मैच पर्थ, ब्रिस्बेन, मेलबर्न, केनबरा और सिडनी में आयोजित होंगे जबकि टी20 मैच एडिलेड, मेलबर्न और सिडनी में खेले जाएंगे। बेशक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में भारत को वन-डे व टी20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा लेकिन चयन की बात करें तो महेंद्र सिंह धोनी का दोनों टीमों के कप्तान के तौर पर चुना जाना तय माना जा रहा है। सूत्रों के अनुसार इस दौरे के लिए भारतीय टीम 6 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी।शमी की वापसी हो सकती
वहीं इस टीम को लेकर कहा जा रहा है कि टीम में ज्यादा बदलाव तो दिखने के आसार नहीं है। वहीं क्रिकेटर मोहम्मद शमी की टीम में वापसी पर चर्चा हो रही है। हालांकि यह तो चयन प्रक्रिया के बाद ही तय होगा। मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप 2015 के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर हैं। विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान उन्होंने मैदान पर वापसी की थी। वहीं इसके साथ ही रवीन्द्र जडेजा के नाम पर भी बातचीत चल रही है। ऐसे में कहा जा रहा है कि उनकी भी टीम में जगह दी जा सकती है। रवींद्र जडेजा को पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरिज में भी जगह नहीं मिली थी। हालांकि अभी  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने किसी भी खिलाड़ी के नाम पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Shweta Mishra