लीग चरण में नबंर वन रही इंडियन हॉकी टीम रविवार को पहले एशियाई चैपियंस ट्राफी के खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान को हराने के इरादे से मैदान पर उतरेगा. इस टूर्नामेंट का फाइनल इससे ज्यादा रोमांचक हो ही नहीं सकता था.


इन दोनों टीमों के बीच शुक्रवार को लीग चरण का मैच 2-2 से बराबर छुटा था. दोनों टीमों ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन जब एक-दूसरे के खिलाफ भिडने की बात होती है तो फिर कोई भी हारना नहीं चाहता है. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अब तक अजेय है. अजेय क्रम बनाए रखने वाली वह एकमात्र टीम है. उसने अपने पहले मुकाबले में चीन को 5-0 से हराया था. इसके बाद उसे जापान के साथ 1-1 से ड्रॉ खेलना प़डा था. तीसरे मुकाबले में भारत ने कोरिया को 5-3 से हराया लेकिन मलयेशिया के खिलाफ उसने 2-2 से ड्रॉ खेला था.

Posted By: Kushal Mishra