कोलकाता में भारत बांग्‍लादेश के बीच डे नाइट टेस्‍ट मैच में घायल हुए भारतीय विकेटकीपर रिद्धिमान साहा को अपनी उंगली की सर्जरी करानी पड़ी है।


नई दिल्ली (पीटीआई)। भारत के टेस्ट विकेटकीपर रिद्धिमान साहा को दाहिने हाथ की उंगली में फ्रैक्चर के चलते सर्जरी करानी पड़ी है। यह चोट उन्हें कोलकाता में भारत व बांग्लादेश के बीच डे-नाइट टेस्ट मैच के दौरान लगी थी। यह जानकारी बीसीसीआई ने बुधवार को दी।  मुंबई में हुई सर्जरी 35 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज की मंगलवार को मुंबई में सर्जरी हुई। बोर्ड की ओर से जारी 'विज्ञप्ति में कहा गया है कि बीसीसीआई मेडिकल टीम ने एक हाथ व  कलाई विशेषज्ञ से परामर्श किया और यह सुझाव दिया गया था कि साहा फ्रैक्चर के लिए सर्जिकल फिक्सेशन से कराएं। इसके बाद, मंगलवार को मुंबई में उनकी सफल सर्जरी हुई और वे जल्दी ही राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी, बेंगलुरु में उनका रिहैबिलिटेशन शुरू होगा।आईपीएल में लगी चोट बन सकती थी करियर के लिए खतरा
साहा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अक्टूबर टेस्ट श्रृंखला में इसी तरह की चोट का सामना किया था। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरिज के पहले ठीक हो गए थे। बीते सप्ताह खत्म हुई सीरिज भारत ने 2-0 से जीती, जिसमें कोलकाता में खेला गया पिंक बॉल टेस्ट शामिल है। 2018 के आईपीएल के दौरान, उन्होंने करियर के लिए खतरा पैदा करने वाले कंधे की चोट का सामना किया। जिसके कारण उन्हें इंग्लैंड में एक सर्जरी से गुजरना पड़ा। उनकी गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत टेस्ट में नंबर एक पसंद बनकर उभरे, बहरहाल उन्होंने 18 महीने बाद अक्टूबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरिज में मैदान पर वापसी की। बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरिज में भी उन्हें पंत पर वरीयता मिली।साहा ने हासिल की उपलब्धि  पिछले हफ्ते डे-नाइट टेस्ट मैच में, साहा ने खेल के इस फॉर्मेट में 100 विकेट पूरे किए, ऐसा करने वाले पांचवें भारतीय विकेट-कीपर बन गए। उन्होंने अपने चोटिल करियर में भारत के लिए अब तक 37 टेस्ट खेले हैं। भारत को अगले साल फरवरी तक कोई टेस्ट मैच नहीं खेलना है। जब टीम एक सीमित ओवरों की सीरिज के अलावा दो टेस्ट खेलने के लिए न्यूजीलैंड की यात्रा करेगी।

Posted By: Molly Seth