इंडिया थिंक काउंसिल और पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कुंभ कान्क्लेव का दूसरा दिन

ALLAHABAD: इंडिया थिंक काउंसिल और पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज के सभागार में कुंभ कान्क्लेव के दूसरे दिन मोक्षदायिनी मां गंगा की दशा व दिशा पर विशेषज्ञों के द्वारा चिंतन किया गया। मुख्य वक्ता परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती मुनिजी ने बताया कि ऋषिकेश में विदेशी तकनीक से एक नाले को साफ कर सेल्फी प्वाइंट बना दिया गया है। इससे मां गंगा की अविरलता साफ दिखाई देने लगी है। प्रयाग में भी गंगा में गिर रहे नालों पर वैसा ही सेल्फी प्वाइंट बनाया जाएगा।

गरीबों को भी दीजिए सुविधाएं

कुंभ कान्क्लेव के दूसरे वक्ता जस्टिस अरुण टंडन ने कहा कि कुंभ मेला को विहंगम बनाना है तो सबसे पहले गरीबों को सुविधाएं दी जानी चाहिए। विकसित लोगों के लिए बजट का औचित्य सोच कर किया जाना चाहिए। जस्टिस टंडन ने बताया कि अगर गंगा को बचाना है तो पहले यह तय किया जाना चाहिए कि उसमें कितना पानी छोड़ा जाएगा। पूर्व आईएएस बाबा हरदेव सिंह ने बताया कि भीड़ नियंत्रण के लिए प्रशासन को पिछले कुंभ में हुए हादसे से सीख लेनी चाहिए। रुट और ट्रैफिक डायवर्जन का प्लान पुख्ता करना पड़ेगा। संचालन वरिष्ठ पत्रकार हर्षवर्धन त्रिपाठी ने किया।

Posted By: Inextlive