इंडिया और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सिरीज़ का पहला टेस्ट लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में शुरू हो गया है. भारत ने टॉस जीतकर इंग्लैंड से पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए कहा है.


टीम में सुरेश रैना और प्रवीण कुमार को जगह मिली है जबकि युवराज और श्रीसंत टीम में नहीं है. ये टेस्ट क्रिकेट इतिहास का 2000वाँ टेस्ट है. साथ ही ये मैच भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाला 100वाँ टेस्ट भी है.लॉर्ड्स के मैदान पर वर्ष 1996 में अपना पहला टेस्ट खेलने वाले राहुल द्रविड़ भी भारतीय टीम का हिस्सा हैं और उनसे भी भारतीय टीम को काफ़ी उम्मीदें हैं. साथ ही हैं वीवीएस लक्ष्मण भी, जिन्होंने कई मौक़े पर टीम को संकट से उबारा है और बेहतरीन बल्लेबाज़ी की है. ये भी माना जा रहा है कि लॉर्ड्स के मैदान पर इन तीन भारतीय सितारों का ये आख़िरी टेस्ट हो सकता है. भारत के एक और स्टार खिलाड़ी वीरेंदर सहवाग कंधे की चोट के कारण पहले दो टेस्ट मैच नहीं खेल रहे हैं.

Posted By: Kushal Mishra