फरवरी में भारतीय टीम अपने घर पर वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की मेजबानी करेगी। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच भारत में तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। जनवरी में अफ्रीकी दौरे से लौटने के बाद टीम इंडिया फरवरी में कैरेबियाई टीम की मेजबानी करेगी। वेस्टइंडीज लंबे वक्त के बाद भारत आ रही है। ऐसे में इस सीरीज को लेकर काफी रोमांच है। कैरेबियाई टीम भारत में टीम इंडिया के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलेगी। यह दौरान करीब 15-20 दिन लंबा होगा। इस अंतराल में दोनों सीमित ओवरों की सीरीज पूरी कर ली जाएंगी। 6 फरवरी को शुरु होने वाले ये मैच 20 फरवरी तक चलेंगे।

तीन वनडे मैचों की सीरीज
भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। पहला मैच 6 फरवरी को अहमदाबाद में होगा। वहीं दूसरे मैच के लिए दोनों टीमें जयपुर जाएंगी जहां 9 फरवरी को सवाई मानसिंह स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा। वहीं तीसरा मैच 12 फरवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन में होगा।

तीन टी-20 मैचों की सीरीज
वनडे सीरीज खत्म होने के तीन दिन बाद क्रिकेट के सबसे छोटे फाॅर्मेट में दोनों टीमें आपस में भिड़ेंगी। तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत 15 फरवरी को पहले टी-20 मैच के साथ शुरु होगी। ये मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं दूसरा टी-20 18 फरवरी को वाइजैग में होगा। तीसरा और आखिरी टी-20 तिरुवनंतपुरम में 20 फरवरी को आयोजित होगा।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari