मार्च 2022 में भारत को श्रीलंका से कड़ी चुनौती मिलने वाली है। भारत को अपने घर पर श्रीलंका से मैच खेलना है। दोनों टीमों के बीच टेस्ट और टी-20 सीरीज होगी।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। साल 2022 के तीसरे महीने मार्च में टीम इंडिया को श्रीलंका से कड़ी चुनौती मिलने वाली है। फरवरी के आखिर में कैरेबियाई टीम की मेजबानी के बाद भारत को अपने घर पर श्रीलंका से मैच खेलना है। भारत बनाम श्रीलंका के बीच दो टेस्ट और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसकी शुरुआत फरवरी के आखिरी हफ्ते में हो जाएगी जो 18 मार्च तक चलेगा।

दो टेस्ट मैचों की सीरीज
भारत को श्रीलंका के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी होगी। जिसकी शुरुआत 25 फरवरी से हो रही है। पहला टेस्ट बंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा और इसका समापन 1 मार्च को होगा। फिर चार दिन के आराम के बाद भारत को मोहाली में दूसरा टेस्ट खेलना है। दूसरा टेस्ट मैच 5 मार्च से 9 मार्च तक मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा।

तीन मैचों की टी-20 सीरीज
टेस्ट और टी-20 सीरीज के बीच चार दिन का गैप है। यानी कि भारतीय खिलाड़ियों को टेस्ट से फटाफट फाॅर्मेट में एडजेस्ट होने का मौका मिल जाए। भारत-श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत 13 मार्च को हो जाएगी। पहला मैच मोहाली में होगा। इसके बाद 15 मार्च को दूसरा टी-20 धर्मशाला में खेला जाएगा वहीं तीसरा और आखिरी टी-20 18 मार्च को लखनऊ में आयोजित होगा।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari