मुुंबई के वानखेड़े में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत इतनी बुरी हारेगा यह किसी ने सोचा नहीं था। कंगारुओं ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई के वानखेड़े में भारत को 10 विकेट से करारी मात दी। आइए जानें वनडे इतिहास में टीम इंडिया कितनी बार 10 विकेट से हारी है।


कानपुर। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया के हाथ से निकल गया। मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पहले खेलते हुए 255 रन बनाए। जवाब में कंगारुओं ने बिना विकेट खोए लक्ष्य हासिल कर लिया। मेहमानों की इस जीत के हीरो एरोन फिंच और डेविड वार्नर रहे जिन्होंने शानदार शतक जड़ टीम को जीत दिलाई। भारतीय गेंदबाज इस मैच में एक भी विकेट नहीं गिरा पाए, जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने यह मुकाबला 10 विकेट से अपने नाम किया।वनडे में पांचवी बार 10 विकेट से हार


वनडे क्रिकेट इतिहास में यह पांचवां मौका है जब भारत को 10 विकेट से हार मिली हो। सबसे पहले 1981 में न्यूजीलैंड ने भारत को इतनी बड़ी शिकस्त दी थी। उसके बाद वेस्टइंडीज ने एक बार, साउथ अफ्रीका ने दो बार और अब ऑस्ट्रेलिया ने एक बार यह कारनाम किया।1981 में ऐसे हारे थे मैच

एकदिवसीय क्रिकेट में भारत को पहली सबसे बड़ी हार 1981 में मिली। यह मैच भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच मेलबर्न में खेला गया था। बेंसन एंड हेज वर्ल्ड सीरीज कप के तहत आयोजित इस मुकाबले में सुनील गावस्कर की अगुआई में टीम इंडिया कीवियों से एमसीजी में भिड़ी थी। वर्षा प्रभावित इस मैच में दोनों टीमों को 34-34 ओवर खेलने को मिले। भारत को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला और पूरी टीम 9 विकेट खोकर 112 रन ही बना पाई। जवाब में न्यूजीलैंड ने बिना विकेट खोए लक्ष्य हासिल किया और 10 विकेट से मैच जीता।1997 में मिली थी दूसरी हारवनडे में भारत को 10 विकेट से दूसरी हार साल 1997 में मिली। तब टीम इंडिया सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में वेस्टइंडीज दौरे पर गई थी। सीरीज का चौथा मुकाबला बि्रजटाउन में खेला गया। इसमें भी भारत ने पहले खेलते हुए सात विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए। जवाब में कैरेबियंस ने 32 बाॅल शेष रहते बिना विकेट खोए लक्ष्य हासिल कर लिया। तब वेस्टइंडीज की तरफ से शिवनारायण चंद्रपाॅल ने नाबाद 109 रन बनाए थे और कैरेबियाई टीम ने मैच 10 विकेट से जीत लिया।तीसरी बार हारे थे साल 2000 में

साल 2000 में भारत को तीसरी बार 10 विकेट से हार मिली थी। ये मैच भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच शारजाह में खेला गया था। उस वक्त टीम इंडिया की कमान सौरव गांगुली के हाथों में थी। भारतीय टीम पहले खेलते हुए 45 ओवर में 164 रन पर सिमट गई। तब भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 43 रन अजय जडेजा ने बनाए थे। हालांकि टीम के यह रन जीत हासिल करने के लिए नाकाफी थे। जवाब में प्रोटीज ने एक भी विकेट गंवाए 168 रन बना लिए और 10 विकेट से मैच जीत लिया।2005 में चौथी बार मिली थी शिकस्तसाल 2005 में साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को कोलकाता के ईडन गार्डन में 10 विकेट से मात दी थी। हालांकि वो लो स्कोरिंग मैच था। उस वक्त टीम इंडिया की कमान राहुल द्रविड़ के हाथों में थी। भारतीय टीम पहले खेलते हुए 188 रन पर सिमट गई थी जिसके बाद प्रोटीज ने बिना विकेट खोए लक्ष्य हासिल कर लिया था।पांचवी बार हारे ऑस्ट्रेलिया सेवनडे में 10 विकेट से पांचवी हार भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली। इस बार यह शर्मनाक रिकाॅर्ड कप्तान विराट कोहली के नाम रहा। मुंबई वनडे में विराट कोहली को बैटिंग आर्डर में बदलाव भारी पड़ गया। पूरी टीम 255 रन पर ऑलआउट हो गई और कंगारुओं ने बिना विकेट गंवाए लक्ष्य हासिल कर लिया। बता दें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में भारत को पहली बार 10 विकेट से हार मिली है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari