भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच मुंबई में खेला गया पहला वनडे टीम इंडिया के हाथ से निकल गया। इस मैच में भारत को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। कप्तान विराट कोहली ने इस मुकाबले में केएल राहुल को तीसरे नंबर पर भेजा था और खुद चौथे नंबर पर बैटिंग करने आए थे। कप्तान के इस फैसले के बाद धवन भी अब ओपनिंग छोड़ने के लिए तैयार हैं।


मुंबई (पीटीआई)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में कप्तान विराट कोहली जहां चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे। वहीं मैच के बाद अब ओपनर शिखर धवन भी कहीं भी बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं। मैच हारने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में धवन ने कहा, "अगर वे (कप्तान) मुझे नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने के लिए कहते हैं, तो मैं जरूर करूंगा। मैं अपने टीम के लिए कुछ भी कर सकता हूं।" धवन का आगे कहना है, 'मैच के दौरान आपको मानसिक रूप से मजबूत होना होता है, टीम के साथी खिलाड़ी मेंटली काफी स्ट्रांग हैं। वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं और यह यात्रा का हिस्सा है, कभी-कभी आप बैटिंग ऑर्डर में बदलाव कर सकते हैं।'कोहली का था नंबर चार पर बल्लेबाजी का निर्णय


विराट कोहली के एक पायदान नीचे बल्लेबाजी करने को लेकर गब्बर ने कहा, ' यह पूरी तरह से कप्तान का निर्णय था। केएल अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है, उसने पिछली श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन किया था और वह वास्तव में अच्छा खेला था और आज वह अच्छा खेल रहा है।' उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि यह कप्तान की पसंद है जहां वह खेलना चाहता है और उसने नंबर 3 पर कमाल किया है। शायद मुझे लगता है कि वह फिर से नंबर तीन पर जाने के बारे में सोचेगा।" हालांकि कप्तान कोहली अपने फैसले पर पुर्नविचार करने के लिए तैयार हैं। मिडिल ऑर्डर में जल्दी विकेट गंवाएभारत के हार के बारे में धवन ने कहा, 'हमने पहले 10-15 ओवरों को बहुत अच्छी तरह से संभाला। हमने चार विकेट गंवा दिए, यहीं से हमारे लिए खेल बदल गया, फिर हम पीछे थे और फिर हम इसे कवर करने की कोशिश कर रहे थे। केएल (राहुल) आउट हो गए। उस समय हमने तेजी लाने की योजना बनाई जिसके चलते चार विकेट हमने गंवाए, वहीं से हमने गति खो दी। हम 300 रन बना रहे थे, लेकिन हमने कम रन बनाए। गेंदबाजी में हम शुरुआती विकेट नहीं ले सके। यह भी हार का बड़ा कारण रहा।'धवन ने वार्नर की तारीफ की

यह पूछे जाने पर कि क्या भारतीय बल्लेबाजी उन पर निर्भर थी। इस पर धवन कहते हैं, "यह सिर्फ एक बुरा दिन है। हमने वेस्टइंडीज के खिलाफ वास्तव में अच्छा खेला, वहां सभी बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया था। श्रेयस (अय्यर) बहुत अच्छा कर रहा है और वह युवा खिलाड़ी है।' गब्बर ने आगे कहा, 'वे (कंगारु) वास्तव में अच्छी तरह से खेले, हम थोड़े अनलकी थे क्योंकि टॉप-एज यहां-वहां गए और हाथों में नहीं ।' धवन ने भी वार्नर की तारीफ करते हुए कहा, 'बेशक डेविड एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं और हाँ, एक बार सेट होने के बाद वह खेल को दूर ले जाते हैं, यही उनकी क्षमता है। हम पूरी कोशिश कर रहे थे कि हम उन्हें पकड़ सकें। मगर ऐसा नहीं हो सका।'

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari