ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई वनडे से पहले विराट कोहली ने भारतीय प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव का संकेत दिया है। कोहली का कहना है टीम में धवन और राहुल दोनों खेल सकते हैं। वह खुद निचले क्रम पर आ सकते हैं।


मुंबई (पीटीआई)। भारत के कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से एक दिन टीम इंडिया में बड़ा बदलाव करने का संकेत दिया है। दरअसल इस समय भारतीय टीम में रोहित, शिखर और राहुल तीन ओपनर हैं और तीनों बेहतरीन फाॅर्म में हैं। ऐसे में कोहली किसी भी खिलाड़ी की फाॅर्म से कंप्रोमाइज नहीं कर सकते। इसके लिए उन्होंने अपना बल्लेबाल क्रम बदलने तक की बात कह दी। मैच की पूर्व संध्या पर विराट ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'देखिए फॉर्म में एक खिलाड़ी हमेशा टीम के लिए अच्छा होता है। ... आप स्पष्ट रूप से सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को उपलब्ध कराना चाहते हैं ताकि एक बेहतर टीम बन सके। ऐसी संभावना हो सकती है कि तीनों (रोहित, शिखर और राहुल) खेल सकते हैं। इस पर कोहली ने कहा कि हमें पहले टीम की जरूरत देखनी होगी, फिर फैसला करेंगे।


कहीं भी बल्लेबाजी करने का तैयार कोहली

टीम इंडिया में अगर तीनों ओपनर खेलते हैं तो जाहिर है विराट को एक पायदान नीचे आकर बल्लेबाजी करनी होगी। अपने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव को लेकर विराट का कहना है, 'हां, इसकी पूरी संभावना है। मैं ऐसा करने में बहुत खुश हूं। देखिए मैं जहां खेलता हूं उसके बारे में मेरे पास कोई अधिकार नहीं है। मैं किसी भी क्रम में बल्लेबाजी करने पर खुद को असुरक्षित महसूस नहीं करता।'बतौर कप्तान भविष्य के बारे में सोचना जरूरीविराट कोहली का मानना है कि एक कप्तान के लिए पर्सनल रिकाॅर्ड से ज्यादा जरूरी है कि वह भविष्य के लिए एक बेहतर टीम का निर्माण करे। विराट ने कहा, 'टीम का कप्तान होने के नाते, मेरी जिम्मेदारी बनती है कि आने वाले समय में भी टीम को बेहतर खिलाड़ी मिल सकें। बहुत से अन्य लोग इसे इस तरह नहीं देख सकते हैं, लेकिन एक कप्तान के रूप में आपका काम केवल देखभाल करना नहीं है। बल्कि दूसरे को कप्तानी सौंपते हुए उसे एक बेहतर टीम दे सकें।'

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari