टीम इंडिया इन दिनो फार्म में है। इंग्‍लैंड के साथ टी 20 और टेस्‍ट सीरीज जीतने के बाद टीम ने बंग्‍लादेश के खिलाफ भी टेस्‍ट मैच में जीत हासिल की है। अब टीम जल्‍द ही ऑस्‍ट्रेलिया के साथ 4 टेस्‍ट मैचों की सीरीज है। जिसके लिये टीम इंडिया का एलान हो गया है। ऑस्ट्रेलिया के साथ 23 फरवरी से शुरू होने वाली 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है।


टीम में नहीं हुआ कोई बदलावइंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 4-0 से जीत हासिल करने वाली विराट कोहली की कप्तानी वाली 16 सदस्यीय टीम में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं और वहीं टीम ही बरकरार रखी गई है। मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किए जाने की संभावना थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। कानपुर के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को ही टीम में बरकरार रखा गया है। कुलदीप को अमित मिश्रा के चोटिल होने की वजह से टीम में जगह मिली थी। कोई नया चेहरा नहीं है शामिल
टीम इस प्रकार है: विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, के राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, ईशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, करुण नायर, जयंत यादव, कुलदीप यादव, अभिनव मुकुंद और हार्दिक पांड्या। ऑस्ट्रेलिया के साथ चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 23 फरवरी से पुणे में होगा। दूसरा टेस्ट मैच 4 से 8 मार्च तक बेंगलुरु में। तीसरा टेस्ट मैच 16 से 20 मार्च तक रांची और चौथा और अंतिम टेस्ट मैच 25 से 29 मार्च तक धर्मशाला में होगा।Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra