ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट में खेला गया दूसरा मुकाबला भारत ने 36 रनों से जीत लिया। टीम इंडिया की इस जीत के हीरो कुलदीप यादव रहे जिन्होंने अहम मौके पर एक ओवर में दो विकेट निकालकर टीम इंडिया को जीत की पटरी पर लौटाया। इसी के साथ कुलदीप ने इस मैच में एक बड़ा रिकाॅर्ड अपने नाम कर लिया।

कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज रोमांचक मोड़ पर पहुंच गई है। मुंबई में खेला गया पहला वनडे हारने के बाद टीम इंडिया ने शुक्रवार को राजकोट में खेले गए दूसरे मुकाबले में शानदार वापसी की। भारत ने दूसरा वनडे 36 रन से जीता। इसी के साथ टीम इंडिया सीरीज में 1-1 की बराबरी पर आ गई। अब रविवार को बंगलुरु में खेला जाने वाला आखिरी मुकाबला जो टीम जीतेगी, सीरीज भी उसके नाम रहेगी। हालांकि भारत को इस स्थिति में लाने का पूरा श्रेय भारतीय चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को जाता है जिन्होंने राजकोट में दो विकेट लेकर मैच पलट दिया।
कुलदीप ने ऐसे पलटा मैच
बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज कुलदीप ने पहला शिकार एलेक्स कैरी का किया। ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज कैरी साथी खिलाड़ी स्मिथ के साथ मिलकर टीम को जीत की दहलीज पर ले जा रहे थे। तभी 38वां ओवर फेंकने आए कुलदीप ने एक ओवर में दो विकेट लेकर मैच पलट दिया। ओवर की दूसरी गेंद पर कुलदीप ने कैरी को कप्तान कोहली के हाथों कैच आउट करवाया। इसके बाद दूसरा शिकार स्मिथ का किया। स्मिथ उस वक्त 98 रन पर खेल रहे थे और कुलदीप की गेंद पर कट शाॅट लगाने के चक्कर में गेंद उनके बल्ले का अंदरुनी किनारा लेते हुए स्टंप में जा लगी। स्मिथ के आउट होते ही मैच का रुख भारत की ओर पलट गया। कुलदीप ने मैच में 10 ओवर गेंदबाजी कर दो विकेट झटके।

Two wickets in quick succession for India!
Alex Carey becomes Kuldeep Yadav's 100th ODI victim and two balls later, the spinner dismisses Steve Smith for 98 🤯#INDvAUS pic.twitter.com/KMyQdTqkus

— ICC (@ICC) 17 January 2020


पहले सबसे तेज स्पिनर
राजकोट वनडे में उतरने से पहले कुलदीप को विकेटों का सैकड़ा लगाने के लिए एक विकेट की जरूरत थी। यादव ने जैसे ही कैरी को आउट किया उनके खाते में 100 वनडे विकेट हो गए। इसी के साथ एकदिवसीय मैचों में 100 विकेट लेने वाले कुलदीप सबसे तेज भारतीय स्पिनर बन गए। बाएं हाथ के इस कलाई के जादूगर ने यह कारनामा 58वें मैच में किया। कुलदीप ने हरभजन सिंहा का रिकाॅर्ड तोड़ा। भज्जी ने यह उपलब्धि 76 मैच खेलकर हासिल की थी।
तीसरे सबसे तेज भारतीय गेंदबाज
स्पिन के मामले में कुलदीप यादव ने भले ही अपना नाम टाॅप पर कर लिया हो। मगर ओवरऑल देखें तो कुलदीप वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज है। कुलदीप से पहले जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी का नाम आता है। बुमराह ने जहां यह कारनामा 57 मैच में किया था वहीं शमी 56 मैचों में यह उपलब्धि हासिल करने वाले सबसे तेज भारतीय गेंदबाज हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari