टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा राजकोट वनडे में इतिहास रचने से चूक गए। हिटमैन इस मैच में 42 रन बनाकर आउट हुए। रोहित अगर चार रन और बना देते तो वह वनडे में 9 हजारी बन जाते।


कानपुर। India vs Australia 2nd ODI ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में फ्लाॅप रहने वाले रोहित शर्मा ने राजकोट मैच में शानदार शुरुआत की। धवन के साथ ओपनिंग करने आए रोहित ने अर्धशतकीय साझेदारी की। हालांकि वह पचासा तो नहीं जड़ पाए। रोहित 42 रन बनाकर आउट हुए। इसी के साथ उनका वनडे में 9 हजारी बनने का सपना अभी पूरा नहीं हो सका। दरअसल इस मैच से पहले रोहित को एकदिवसीय मैचों में 9000 रन पूरे करने के लिए 46 रनों की जरूरत थी मगर वह चार रन से चूक गए।रोहित के पास इतिहास रचने का था मौका


भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने साल 2007 में वनडे क्रिकेट में कदम रखा था। तब से लेकर अब तक रोहित भारत के लिए कुल 223 वनडे खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 48.89 की औसत से 8996 रन बनाए हैं। इसमें तीन दोहरे शतक भी शामिल हैं। यही नहीं वनडे में हाईएस्ट स्कोर 264 रन भी रोहित ने ही बनाया है। वनडे में हिटमैन के नाम 28 शतक और 43 अर्धशतक दर्ज हैं। एक दशक से ज्यादा लंबे करियर में रोहित ने कई रिकाॅर्ड अपने नाम किए, अब उनकी नजर वनडे में 9 हजार रन पूरे करने पर है।कितने भारतीय बल्लेबाजों ने बनाए 9 हजार रन

राजकोट वनडे में रोहित अगर 46 रन बना लेते तो वह एकदिवसीय क्रिकेट में भारत की तरफ से 9 हजार या उससे ज्यादा रन बनाने वाले सातवें भारतीय बल्लेबाज बन जाते। रोहित से आगे फिलहाल मोहम्मद अजहरुद्दीन (9378), एमएस धोनी (10599), राहुल द्रविड़ (10768), सौरव गांगुली (11221), विराट कोहली (11625) और सचिन तेंदुलकर (18426) हैं। सचिन सिर्फ भारत ही नहीं पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।बतौर ओपनर बने सबसे तेज सात हजारीरोहित शर्मा के लिए एक सलामी बल्लेबाज के रूप में यह 137 वीं एकदिवसीय पारी थी, और वह एक सलामी बल्लेबाज के रूप में 7000 एकदिवसीय रन तक पहुंचने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बन गए। इस उपलब्धि के साथ, रोहित ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर हाशिम अमला के पिछले सबसे तेज रिकॉर्ड को तोड़ दिया। अमला ने 147 वनडे पारियों में सलामी बल्लेबाज के रूप में 7,000 एकदिवसीय रन बनाए। इस बीच, दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अगले स्थान पर हैं क्योंकि वह 160 एकदिवसीय पारियों में इस उपलब्धि तक पहुंचे।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari