Rohit Sharma Record भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच बंगलुरु में खेला गया निर्णायक मैच भारत ने 7 विकेट से जीत लिया। इसी के साथ भारत ने सीरीज भी 2-1 से अपने नाम की। भारत की इस जीत में रोहित शर्मा का अहम योगदान रहा। जिन्होंने शानदार शतक जड़कर सचिन और गांगुली का रिकाॅर्ड तोड़ दिया।


कानपुर। Rohit Sharma Record टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा के लिए रविवार का दिन काफी खास रहा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बंगलुरु में तीसरा और निर्णायक मैच खेलते हुए रोहित ने न सिर्फ शानदार शतक जड़ा, बल्कि एक बड़ा रिकाॅर्ड भी अपने नाम कर लिया। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच एम चिन्नास्वामी में खेले गए तीसरे मैच में कंगारुओं ने भारत को जीत के लिए 287 रन का लक्ष्य दिया था जिसे भारत ने तीन विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। टीम इंडिया की इस जीत में रोहित शर्मा का अहम योगदान रहा जिन्होंने 119 रन की शानदार पारी खेली।रोहित बने वनडे में 9 हजारी


शतकीय पारी के साथ ही रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया। रोहित एकदिवसीय क्रिकेट में अब 9 हजारी बन गए हैं। इस मुकाम पर पहुंचने वाले रोहित सबसे तेज तीसरे बल्लेबाज हैं। रोहित को यह उपलब्धि हासिल करने में 217 पारियां खेलनी पड़ी जबकि दूसरे पायदान पर मौजूद एबी डिविलियर्स ने 205 और विराट कोहली ने सबसे तेज 194 पारियों में 9 हजार वनडे रन पूरे कर लिए थे।तोड़ा सचिन और गांगुली का रिकाॅर्ड

हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा सबसे तेज 9 हजार रन बनाने में भले ही तीसरे नंबर पर हो। मगर इस ओपनर बल्लेबाज ने भारत के दो पूर्व दिग्गज बल्लेबाजों को पछाड़ दिया। रोहित ने सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली का रिकाॅर्ड तोड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया। बता दें गांगुली ने जहां 228 पारियों में यह आकड़ा छुआ था वहीं सचिन को 9 हजार वनडे रन पूरे करने के लिए 235 पारियां खेलनी पड़ी थी।रोहित के नाम अब 29 वनडे शतकऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बंगलुरु वनडे में 119 रन की पारी खेलते ही रोहित के नाम वनडे में 29 शतक दर्ज हो गए। इसी के साथ रोहित भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए। रोहित से आगे सिर्फ विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर हैं। विराट ने जहां अब तक 43 सेंचुरी लगाई हैं वहीं सचिन के नाम सबसे ज्यादा 49 वनडे शतक हैं। वैसे ओवरऑल रिकाॅर्ड देखें तो रोहित ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग से बस एक शतक दूर हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari