India vs Australia 3rd ODI Weather Forecast रविवार को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच बंगलुरु में खेला जाएगा। ये सीरीज डिसाइडर मैच है। मगर मैच में बादल छाए रहने की भी संभावना है। आइए जानें 19 जनवरी को कैसा रहेगा बंगलुरु का मौसम...


कानपुर। India vs Australia 3rd ODI Weather Forecast भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला रविवार को बंगलुरु में खेला जाएगा। भारत सीरीज का पहला मैच हार गई थी, इसके बाद राजकोट वनडे में भारत ने वापसी की। इस समय सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। अब जो टीम बंगलुरु वनडे अपने नाम करेगी, सीरीज भी उसके नाम हो जाएगी। हालांकि इस मैच से पहले दोनों कप्तानों की नजर राजकोट के मौसम पर जरूर होगी।खिली-खिली धूप के बाद छाएंगे बादलभारत और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रविवार को जब टाॅस के लिए आएंगे तो उनकी नजर आसमान पर जरूर होगी। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार रविवार को बंगलुरु का मौसम बेहतर रहेगा। दिन के शुरुआत में तो खिली-खिली धूप रहेगी। मगर जैसे-जैसे समय गुजरेगा, मौसम का मिजाज बदलता जाएगा। शाम को आसमान में बादल मंडराएंगे।


बारिश की संभावना नहीं

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बंगलुरु वनडे मैच में पूरे ओवर खेले जाने की उम्मीद है। भारतीय समयानुसार ये मुकाबला दोपहर 1:30 बजे शुरु होगा। चूंकि मैच के दौरान पहली पारी में मौसम खुला होगा। मगर सेकेंड इनिंग में बादल आ सकते हैं। हालांकि बादल आने से मैच में कोई फर्क नहीं पड़ने वाला क्योंकि बारिश की संभावना नहीं है।

इस मैदान पर भारत का 21वां मुकाबलाबंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला यह भारत का 21वां वनडे मैच है। इससे पहले टीम इंडिया ने यहां 20 मैच खेले हैं जिसमें 13 में भारत को जीत मिली। वहीं पांच मैच भारत हार गया। यही नहीं एक-एक मैच टाई और बेनतीजा भी रहा।इंडिया वनडे स्काॅडविराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, केदार जाधव, रिषभ पंत, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी।ऑस्ट्रेलिया वनडे स्काॅडएरोन फिंच (कैप्टन), डार्सी शॉर्ट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुछाने, क्रेन रिचर्डसन, स्टीवन स्मिथ, मिशेल स्टार्क, एशटन टर्नर, डेविड वार्नर और एडम जाम्पा।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari