ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ केनबरा में सीरीज का चौथा वनडे मैच खेल रही भारतीय टीम को 25 रनों से हार मिली है। एकसमय जीत के करीब पहुंची दिख रही इंडिया ने अपनी पारी के आखिरी ओवर्स में लगातार विकेट गंवाए। भारत के 9 विकेट सिर्फ 46 रन के अंदर गिरे। ऑस्‍ट्रेलिया द्वारा मिले 349 रन का पीछा करते हुए भारतीय टीम 323 रन पर ही सिमट गई।

फिंच की शतकीय पारी
भारत के खिलाफ चौथे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत धमाकेदार रही। ओनपर डेविड वार्नर ने 92 गेंदों में 93 रनों की पारी खेली। हालांकि वो अपना शतक 7 रनों से चूक गए। उनकी पारी का अंत इशांत ने उन्हें क्लीन बोल्ड करके किया। पहले विकेट के लिए वार्नर और फिंच के बीच 187 रनों की साझेदारी हुई। ओपनर फिंच ने अपने वनडे करियर का सातवां शतक जड़ते हुए 107 रन बनाए। उन्हें उमेश यादव ने इशांत शर्मा के हाथों कैच आउट करवाया। मिचेल मार्श को उमेश यादव ने 33 रन पर विराट को हाथों कैच आउट करा दिया। टीम के कप्तान स्मिथ ने धमाकेदार 29 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली। उन्हें इशांत ने गुरकीरत के हाथों कैच आउट करवाया। बैली को भी इशांत ने अपना शिकार बनाया और उन्हें 10 रन पर कैच आउट करवाया। बैली का कैच रोहित ने लपका। मैक्सवेल ने भी ताबड़तोड़ 20 गेंदों पर 41 रनों की पारी खेली। भारत की तरफ से इशांत ने 4 जबकि उमेश यादव ने 3 विकेट लिए।
शुरुआत तो मिली थी अच्छी
जीत के लिए 349 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत धमाकेदार रही। कमाल की फॉर्म में नजर आ रहे रोहित ने 25 गेंदों में 41 रन बनाए। उन्हें रिचर्डसन ने विकेट के पीछे कैच आउट करवाया। पहले विकेट के लिए रोहित ने धवन के साथ 65 रनों की साझेदारी की। इसके बाद विराट कोहली और धवन के बीच 200 रनों से ऊपर की साझेदारी हुई जिस दौरान दोनों धुरंधरों ने शतक जड़े लेकिन धवन 125 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान धौनी तुरंत पिच पर आते ही अपनी तीसरी गेंद पर ही बिना रन बनाए पवेलियन लौट गए। वहीं, कुछ ही देर बाद विराट कोहली भी 106 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। उन्हें स्मिथ ने कैच किया जबकि कुछ ही गेंदों में गुरकीरत मान (5) भी कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद अजिंक्य रहाणे भी 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद रिषी धवन 9 रन बनाकर जबकि भुवनेश्वर कुमार 2 रन बनाकर रिचर्ड्सन की गेंद पर आउट हो गए और भारत को आठवां झटका लगा।

inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari