भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों 4 टेस्ट मैचों की सीरीज चल रही है। जिसमें आज धर्मशाला में चौथी और आखिरी टेस्‍ट सीरीज का आगाज होगा। हालांकि यह टेस्‍ट सीरीज दोनों देशों के लिए कैसी होगी यह तो बाद खेल के बाद पता चलेगा फिलहाल अब तक जो तीन सीरीज हुई वह काफी रोचक रहीं। इन तीन सीरीज में कई रिकॉर्ड टूटे तो कई बने हैं। वहीं दोनों टीमों ने कई रिकॉर्ड की बराबरी भी की हैं। ऐसे में अब आप उन रिकॉर्ड के बारे में जानना चाह रहे होंगे तो यहां पर पढ़ें...


सबसे ज्यादा ओवर खेले: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच झारखंड राज्य क्रिकेट संघ स्टेडियम में तीसरा टेस्ट मैच हुआ। जिसमें टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने काफी लंबी पारी खेलकर 32 साल पहले का रिकॉर्ड तोड़ा। टीम इंडिया ने 603 रन बनाए जिसके लिए उसने कुल 203 तक ओवर बल्लेबाजी की। इससे पहले आखिरी बार साल 1985 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही सबसे ज्यादा 202 ओवर एडिलेड के मैदान पर खेले थे। ज्यादा बॉल कम रन:


रांची टेस्ट के तीसरे टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा इतना धीमा खेले कि इससे एक नया रिकॉर्ड बन गया। पुजारा टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा गेंद खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। पुजारा ने 202 रन बनाने के लिए कुल 525 गेंदे खेलीं। इसमें इन्होंने 'द वाल' राहुल द्रविड़ को भी पीछे छोड़ दिया है। द्रविड़ ने साल 2014 में पाकिस्तान के खिलाफ 495 गेंद खेलकर 270 रन बनाए थे। बिना शतक चार अर्धशतक:

रिकॉर्ड बनाने वाले क्रिकेटर्स में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल का नाम भी शामिल हो चुका है। राहुल ने इस सीरीज के हर मैच में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी इस सीरीज में शतक नही मार पाए। हालांकि इसके बाद इनके नाम एक अनोखा रिकॉर्ड हो गया है। राहुल ने तीन टेस्ट की पांच पारियों में बिना शतक जड़े लगातार चार अर्धशतक जमाए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड चेतन चौहान और नवजोत सिंह सिद्धू के नाम दर्ज था। WC 1992 Final : वर्ल्ड कप क्रिकेट 1992 का फाइनल जिसमें पाक बना था चैंपियन37 साल पुराना रिकॉर्ड: पुणे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने जबदस्त प्रदर्शन किया है। उन्होंने मेहमान टीम की पहली पारी का अंतिम विकेट चटकाते हुए अश्विन ने इस घरेलू सीजन में 64 विकेट पूरे किए हैं। इससे अश्विन ने भारत के महान ऑलराउंडर कपिल देव का 37 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कपिल ने 1979-80 में 13 मुकाबलों में 63 विकेट लिए थे वहीं अश्विन सिर्फ 10 मैचों में यह रिकॉर्ड बनाया है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Shweta Mishra