रविवार को खेले गए पहले वनडे में भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया को 26 रन से मात दी। एक समय लग रहा था कि ऑस्‍ट्रेलिया टीम भारत पर हावी हो रही। तभी हार्दिक पांड्या और धोनी ने मिलकर टीम की नैय्या पार लगा दी। इसके बाद बचा हुआ काम भारतीय गेंदबाजों ने कर दिया। आइए जानें कौन रहे जीत के हीरो....

1. हार्दिक पांड्या :
भारतीय टीम को जिस आलराउंडर की तलाश थी, वह हार्दिक पांड्या के आने से पूरी हो गई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेपक स्टेडियम में एक वक्त भारत का स्कोर 87 रन पर 5 विकेट था। उस वक्त लगा कि भारत शायद पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाएगा। पांड्या ने क्रीज में कदम रखा और पूरा मैच पलट दिया। पांड्या ने शुरुआत में पूर्व कप्तान धोनी के साथ मिलकर पारी को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया लेकिन जब उन्होंने क्रीज पर उछाल को समझ लिया। फिर पांड्या ने धुंआधार पारी खेलनी शुरु कर दी। ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जांपा के एक ओवर में छक्कों की हैट्रिक लगाकर पांड्या ने अपने मंसूबे साफ जाहिर कर दिए। उन्होंने 66 गेंदों में 83 रन की पारी खेली। यही नहीं गेंदबाजी में भी पांड्या का शानदार प्रदर्शन रहा और उन्होंने 2 विकेट भी चटकाए।

3. भुवनेश्वर कुमार :
ऐसा बहुत कम देखने को मिला, जब भारतीय टीम को कोई टेलेंडर जिम्मेदारी वाली पारी खेलकर टीम को बचाकर ले जाए। भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने चेपक स्टेडियम में ऐसा ही कुछ प्रदर्शन किया। भुवी ने धोनी के साथ मिलकर बहुमूल्य 72 रन की साझेदारी की। भुवी ने इस छोटी सी पारी में 32 रन बनाए। बल्लेबाजी के दौरान कभी नहीं लगा कि कोई गेंदबाज बैटिंग कर रहा है। भुवी ने काफी परिपक्वता के साथ बैटिंग की। वहीं गेंदबाजी की बात आई तो उन्हें स्विंग में महारथ हासिल है। भुवी ने 1 विकेट भी लिया।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari