भारत बनाम आॅस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी-20 मैच बुधवार को बंगलुरु में खेला जाएगा। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस मैच में दो विकेट लेकर नया इतिहास रच देंगे।


कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच दो टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच बुधवार को बंगलुुरु में खेला जाएगा। मेजबान टीम इंडिया इस सीरीज में 0-1 से पीछे है। ऐसे में विराट सेना अंतिम मैच जीतकर सीरीज में बराबरी करना चाहेगी। भारत को ये मैच जीतना है तो खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। पिछले मैच में अपनी धारदार गेंदबाजी से कंगारुओं के पसीने छुड़ाने वाले बुमराह एक बार फिर अपना जलवा कायम करेंगे। हालांकि बंगलुरु टी-20 में बुमराह के पास एक बड़ा रिकाॅर्ड बनाने का भी मौका होगा।बन सकते हैं हाईएस्ट विकेट टेकर
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पिछले कुछ सालों से लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं। उनकी बेहतर गेंदबाजी का ही परिणाम है कि आज वह एक बड़े रिकाॅर्ड के मुहाने पर खड़े हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी-20 में बुमराह अगर दो विकेट और ले लेते हैं तो वह भारत की तरफ से टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, बुमराह के नाम अभी 41 मैचों में 51 विकेट दर्ज हैं और वह आर अश्विन से बस एक विकेट दूर हैं। 52 विकेट लेते ही वह अश्विन के बराबर आएंगे, कहीं एक और विकेट चटका दिया तो हाईएस्ट विकेट टेकर बन जाएंगे।सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज -

खिलाड़ीमैचविकेट
आर अश्विन4652
जसप्रीत बुमराह4151
युजवेंद्र चहल3046
हार्दिक पांड्या3836
भुवनेश्वर कुमार3736

7 महीने से हैं टीम से बाहर, अब बने टी-20 में 8000 रन बनाने वाले पहले भारतीयजानें कितने गेंदबाजों ने लिए 4 गेंदों पर 4 विकेट, राशिद खान तो दूसरे हैं

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari