भारत बनाम आॅस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच रांची में खेला जाएगा। बता दें यहां करीब डेढ़ साल बाद इंटरनेशनल मैच हो रहा। एेेसे में धोनी के फैंस में गजब का उत्साह है।


ranchi@inext.co.inRANCHI : रांची में शुक्रवार को इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टीमें भिड़ेंगे। दोनों टीम के क्रिकेटर रांची पहुंच चुके हैं। इसके साथ ही क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह चरम पर है। यह उत्साह इसलिए भी खास है कि अपने माही यानी महेंद्र सिंह धोनी के होम ग्राउंड पर यह मैच हो रहा है। शहर के लोग भारत को इंडिया-ऑस्ट्रेलिया वनडे मैच में विजेता देखना चाहते हैं। अगर शुक्रवार को इंडिया रांची की धरती पर आस्ट्रेलिया को हरा देती है तो इस सीरिज पर इंडिया का कब्जा हो जाएगा। क्योंकि पहले ही दो मैचों में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को हरा चुकी है। उत्साहित हैं फैंस


रांची में होनेवाले इस मैच में टीम का हौसला बढ़ाने के लिए कई जगह से लोग रांची पहुंच चुके हैं। माही की पत्नी साक्षी भी मैदान में पहुंचेगी। हौसलाअफ जाई करती नजर आएंगी। इसके अलावा बीसीसीआई और कॉरपोरेट सेक्टर के भी कई दिग्गज मैच देखने आ रहे हैं।दिखेगी जीवा भी रांची के राजकुमार एमएस धोनी की बिटिया जीवा भी स्टेडियम में दर्शकों के अट्रैक्शन में रहेंगी। धोनी के मैच के दौरान उनकी बेटी और पत्नी भी टीम के प्रशंसकों में शामिल होंगी। इसलिए इस बार रांची में भी जीवा मैच देखती नजर आएंगी। डेढ साल बाद इंटरनेशनल मैच

जेएससीए स्टेडियम में डेढ़ साल बाद मैच खेला जा रहा है। इससे पहले पिछले साल आईपीएल का मैच यहां खेला गया है। लेकिन इसके बाद से यहां कोई भी इंटरनेशनल लेवल का मैच नहीं खेला गया। इस वजह से यहां के लिए इस मैच की अहमियत काफी बढ़ गई है।धोनी का है होमग्राउंडमहेंद्र सिंह धोनी को होमग्राउंड पर खेलते देखने की चाहत यहां के क्रिकट प्रेमियों की शुरू से ही रही है। ऐसे में इस अहम मुकाबले में उन्हें खेलते देखना हर कोई चाह रहा है। धोनी का हेलीकॉप्टर शॉट देखने की बेताबी उनके क्रिकेट फैन्स को है। ऐसे में यह मैच और भी खास हो गया है।बल्लेबाजों को रास आएगा पिचजेएसससीए स्टेडियम में होनेवाले इस मैच में रनों की बारिश हो सकती है। क्यूरेटर की मानें तो पिच बल्लेबाजों के अनुकूल है। मैच में उमस की वजह से बॉलर्स को परेशानी हो सकती है। ऐसे में इस मैच में दर्शक ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का लुत्फ उठा सकेंगे।कप्तान बनने के बाद रांची में अपने 'गुरु' के सामने जमीन पर बैठते थे धोनीInd vs Aus : रांची में धोनी के बल्ले से नहीं निकलते रन, यहां आज खेला जाएगा तीसरा मैच

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari