ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में धोनी की बैटिंग ही नहीं विकेट के पीछे उनकी चैटिंग भी चर्चा में रही। माही ने विकेटकीपिंग के दौरान गेंदबाज यजुवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को काफी कुछ कहा। ये बातें स्‍टंप माइक में रिकॉर्ड हो गईं। आइए सुनते हैं आखिर स्‍टंप के पीछे से धोनी क्‍या-क्‍या बोलते रहते हैं....

1. तू भी नहीं सुनता क्या :
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में भारत ने 26 रन से जीत दर्ज की थी। इस जीत में पूर्व कप्तान धोनी का अहम योगदान रहा। फील्डिंग के दौरान धोनी ने युवा गेंदबाज चहल और कुलदीप को कई टिप्स भी दिए कि कैसे और कहां बॉल डालना है। धोनी की यह बातें स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गईं। उन्होंने कुलदीप से कहा, 'वो मारने वाली डाल न, अंदर या बाहर कोई भी।' चहल और कुलदीप को उन्हें यह कहते भी सुना गया, 'घूमने वाला डाल घूमने वाला।' एक मौके पर कुलदीप यादव की लाइन-लेंथ से नाखुश धोनी ने कहा, 'नहीं-नहीं, इतना आगे नहीं।' इस समय मैक्सवेल बल्लेबाजी कर रहे थे। माही ने एक मौके पर चहल से कहा, 'तू भी नहीं सुनता क्या। ऐसे-ऐसे डालो।'

3. उधर गर्लफ्रेंड नहीं है :
एक टेस्ट मैच में धोनी ने श्रीसंत की काफी खिंचाई की थी। दरअसल धोनी ने श्रीसंत को जिस जगह फील्डिंग के लिए खड़ा किया, वो वहां से थोड़ा खिसक गए। बस फिर क्या था धोनी ने स्टंप के पास से चिल्लाया, 'ओए श्री उधर गर्लफ्रेंड नहीं है, इधर आ जा'।

5. तारक मेहता डालता रह :
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट मैच में जडेजा जब बॉलिंग करने आए तो धोनी ने चिल्लाकर कहा, 'तारक मेहता डालता रह' दरअसल धोनी मशहूर टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बात कर रहे थे। यानी कि वह जडेजा को उल्टी गेंद यानी 'दूसरा' डालने को बोल रहे थे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari