भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच शनिवार को पहला वनडे खेला जाएगा। पांच मैचों की इस सीरीज में भारतीय टीम पहले से बढ़त बनाना चाहेगी। जिसमें योगदान देंगे दो भारतीय खिलाड़ी रोहित और कोहली। जी हां ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ इन दोनों बल्‍लेबाज का बल्‍ला खूब चलता है। आइए रिकॉर्ड पर डाल लें एक नजर....

किसके रन सबसे ज्यादा : कोहली बनाम रोहित
द हिटमैन रोहित जब कंगारुओं के सामने मैदान पर उतरते हैं। तो उनके तेवर काफी बदले हुए होते हैं। रोहित को ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की पिटाई करने में काफी मजा आता है। यही वजह है कि मौजूदा टीम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में रोहित सबसे ऊपर हैं। रोहित ने 2007 से 2016 के बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 1297 रन दर्ज हैं। वहीं कप्तान विराट कोहली भी 23 मैच खेलकर कंगारुओं के खिलाफ हजार रन पूरे कर चुके हैं। उनके नाम 1002 रन दर्ज हैं। यानी कि रनों के मामले में रोहित आगे निकल गए।

सबसे ज्यादा शतक : कोहली बनाम रोहित
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक की बात करें तो यहां पर रोहित और कोहली के बीच टाई होता है। दोनों बल्लेबाजों ने कंगारुओं के खिलाफ 5-5 शतक लगाए हैं। वहीं कोहली के नाम 4 अर्धशतक तो रोहित ने 3 हॉफसेंचुरी बनाई हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari