भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का आज दूसरा मैच ब्रिस्बेन में खेला गया। आज यहां गाबा मैदान पर टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की। इस दौरान भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया को 309 रनों का लक्ष्‍य दिया। जिसका पीछा करते हुए ऑस्‍ट्रेलिया ने 7 विकेट से मैच जीत लिया।


बिल्कुल सधी हुई पारी खेली आज ऑस्ट्रेलिया के जॉर्ज बेली 76 रन और ग्रीन मैक्सवेल 26 रन पर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से मैच जीत लिया। वहीं इनसे पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने एरॉन फिंच को 71 के निजी स्कोर पर अजिक्य रहाणे के हाथों कैच कराया। इसके बाद ईशांत शर्मा ने शॉन मार्श को 71 के स्कोर पर पवेलिया लौटा दिया है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने एक बार फिर सधी हुई पारी खेली और 46 रन बनाकर उमेश यादव का शिकार बने। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट 145 रनों पर गिरा। दूसरा विकेट 166 और तीसरा विकेट 244 के स्कोर पर गिर गया। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत धीमी रही, लेकिन सलामी बल्लेबाजों ने मेहमान गेंदबाजों को कोई सफलता हासिल नहीं करने दी। वहीं सुबह भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।


लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्िलक करें: रोहित और विराट ने संभाला

भारत को शुरुआती झटका तीसरे अोवर में लगा जब धवन (6) ने पेरिस की गेंद पर विकेटकीपर मैथ्यू वेड को कैच थमा दिया। 9 रनों पर पहला विकेट गंवाने के बाद रोहित और विराट ने पारी को संभाला। रोहित ने 61 गेंदों पर अपना 28वां वन-डे अर्द्धशतक बनाया। कोहली ने भी शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए 36वां अर्द्धशतक पूरा किया। रोहित और कोहली भारत को मजबूत स्कोर की तरफ ले जाते दिख रहे थे तभी एक गड़बड़ी हुई। कोहली 67 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 59 रन बनाकर रन आउट हुए। कोहली और रोहित ने दूसरे विकेट के लिए 125 रन जोड़े। रोहित ने इतिहास रचते हुए दूसरा शतक पूरा किया। उन्होंने 111 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की। वे कंगारूअों के खिलाफ उनके देश में लगातार दो वन-डे शतक लगाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बने।टकराकर स्टंप्स पर जा लगा

रोहित 124 रन बनाकर दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से रन आउट हुए जब रहाणे का रिटर्न शॉट गेंदबाज फॉकनर के हाथ से टकराकर स्टंप्स पर जा लगा और रोहित क्रीज के बाहर थे। उन्होंने 127 गेंदों पर 11 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 124 रन बनाए। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 11 रन बनाकर स्कॉट बोलैंड के शिकार बने। अजिंक्य रहाणे शतक के करीब बढ़ते दिख रहे थे, लेकिन जेम्स फॉकनर ने एक अोवर में दो विकेट झटके। उन्होंने रहाणे (89 रन, 80 गेंद, 6 चौके, 1 छक्का) को डीप मिडविकेट पर स्मिथ के हाथों झिलवाया। फॉकनर ने इसी अोवर में मनीष पांडे (6) को लांग ऑफ पर पेरिस के हाथों झिलवाया। अश्विन 1 रन बनाकर हेस्टिंग्स के शिकार बने जबकि रविचंद्रन अश्विन बगैर खाता खोले नाबाद रहे। फॉकनर ने 64 रनों पर 2 विकेट लिए।

inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Kajal Sharma