भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज की शुरुआत होने में ज्यादा वक्त नहीं बचा। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है। महीने के अंत में सीरीज शुरु हो जाएगी। पहला टेस्ट एडीलेड में खेला जाएगा मगर वहां कोरोना के बढ़ते मामलों ने टेस्ट के आयोजन पर संकट गहरा दिया है।

सिडनी (पीटीआई)। एडिलेड में कोरोना के बढ़ते केस के चलते सोमवार को ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने खुद को सेल्फ आइसोलेट कर लिया है। बावजूद इसके ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने दावा किया कि 17 दिसंबर से यहां भारत के खिलाफ पहला टेस्ट निर्धारित समय से शुरु होगा।
एडिलेड में COVID-19 मामलों के एक समूह ने पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया, तस्मानिया और उत्तरी क्षेत्र जैसे अन्य राज्यों को दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के साथ अपनी सीमाओं को बंद करने पर मजबूर किया। यही नहीं सोमवार से एडिलेड से आने वाले हर व्यक्ति के लिए 14-दिवसीय होटल क्वारंटीन अनिवार्य कर दिया गया है।

कोरोना के बढ़ते केस से गहराया संकट
ऑस्ट्रेलियाई अखबार 'सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड' ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता के बयान का हवाला देते हुए लिखा, ' "मॉनीटरिंग जारी है लेकिन यह कहानी का अंत है।" बता दें एडीलेड में कोरोना के मरीजों की संख्या एक दिन में 4 से बढ़कर 17 हो गई। अखबार ने कहा कि सीए कोरोना से पड़ने वाले नतीजों की निगरानी कर रहा है और इसके अधिकारी एडिलेड में प्रमुख निर्णय निर्माताओं के संपर्क में थे। तस्मानियाई स्वास्थ्य अधिकारियों ने 9 नवंबर से दक्षिण ऑस्ट्रेलिया से वापसी की है। इसका मतलब यह था कि टिम पेन, मैथ्यू वेड और उनकी टीम के साथी तस्मानिया टीम, जिसने हाल ही में दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में शेफील्ड शील्ड मैचों के शुरुआती दौर को पूरा किया था, उन्हें क्वारंटीन में जाना पड़ा।

टीम इंडिया पहले ही क्वारंटीन में
यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग में हिस्सा लेने वाले भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर गुरुवार को सिडनी में 14 दिनों के क्वारंटीन में हैं। वे एससीजी में 27 नवंबर से शुरू होने वाली एकदिवसीय सीरीज से एक दिन पहले क्वारंटीन पूरा कर लेंगे। सिडनी पहले दो मैचों की मेजबानी करेगा। वहीं कैनबरा तीसरे वनडे और पहले टी 20 अंतर्राष्ट्रीय की मेजबानी करेगा। शेष दो टी 20 आई सिडनी में आयोजित किए जाएंगे। भारत के पास टेस्ट सीरीज से पहले सिडनी में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो वॉर्म-अप मैच हैं, जो 6-8 दिसंबर से शुरू होगा, जो टी 20 सीरीज़ के साथ ओवरलैप होगा, इसके बाद 11-13 दिसंबर तक एससीजी में डे-नाइट मैच होगा।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari