पिछले एक महीने से भारत बनाम आॅस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट में बेस्ट की जंग खत्म हो गर्इ। भारत ने कंगारुआें को उन्हीं के घर पर पहली बार टेस्ट सीरीज में मात देकर इतिहास रचा। इसी के साथ भारतीय टीम आॅस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाली पांचवीं टीम बन गर्इ। आइए जानें इस टेस्ट सीरीज में आैर कौन-कौन से रिकाॅर्ड बने...


कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का परिणाम 2-1 से भारत के नाम रहा। विराट सेना ने पिछले 71 सालों से चले आ रहे टेस्ट सीरीज के जीत के सूखे को खत्म किया। इसी के साथ इस सीरीज में कई रोचक रिकाॅर्ड बने।1. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाली दुनिया की पांचवीं टीम बन गई। भारत की ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर यह पहली टेस्ट सीरीज जीत है। कंगारुओं को उन्हीं की धरती पर टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा मात इंग्लैंड ने दी। अंग्रेजों ने यहां 13 बार टेस्ट सीरीज जीती। वहीं दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज (चार), साउथ अफ्रीका (तीन) और न्यूजीलैंड ने एक बार टेस्ट सीरीज अपने नाम की।


2. भारत के बाहर विराट की यह चौथी टेस्ट सीरीज जीत है। चार साल पहले एमएस धोनी की कप्तानी छोड़ने के बाद विराट को टीम का कप्तान बनाया गया था। उसके बाद विराट ने 2015 में श्रीलंका में, 2016 में वेस्टइंडीज में, 2017 में श्रीलंका में और 2019 में ऑस्ट्रेलिया में जीत दर्ज की।

3. क्रिकेट खेलने वाले प्रमुख देशों 'SENA’ (South Africa, England, New Zealand and Australia) में भारत की यह छठी टेस्ट सीरीज जीत है। भारत ने इंग्लैंड में सबसे ज्यादा तीन बार (1971, 1986, 2007), न्यूजीलैंड में दो बार (1968, 2009) और ऑस्ट्रेलिया में एक बार टेस्ट सीरीज पर कब्जा किया।4. सिडनी टेस्ट में भारत ने पहली पारी में 622 रन का स्कोर खड़ा किया था। SENA देशों में साल 2009 के बाद भारत पहली बार 600 का आंकड़ा पार कर पाया। यही नहीं सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारत ने तीसरी बार ये मुकाम छुआ।5. 31 सालों में पहली बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सिडनी मैदान पर फाॅलोऑन खेलने पर मजबूर किया। इससे पहले मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 1988 में फाॅलोऑन खेला था। उसके बाद से ऑस्ट्रेलिया ने लगातार 172 टेस्ट खेले मगर कभी फाॅलोआन के लिए मजबूर नहीं होना पड़ा था।6. भारत की ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीत के नायक चेतेश्वर पुजारा रहे। पुजारा सबसे ज्यादा 521 रन बनाकर मैन ऑफ द सीरीज रहे। पुजारा ने सभी मैचों में विराट कोहली से ज्यादा रन बनाए। पुजारा का बल्लेबाजी औसत 74.42 का रहा।

7. भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में ऐसा बहुत सालों बाद दिखा जब चार मैचों की सीरीज में किसी कंगारु बल्लेबाज ने शतक नहीं लगाया। भारत की तरफ से जहां पांच शतक लगे वहीं कंगारु बल्लेबाज का हाईएस्ट स्कोर 79 रन रहा।8. इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट भारत के जसप्रीत बुमराह और ऑस्ट्रेलिया के नाॅथन लाॅयन ने लिए। दोनों 21-21 विकेट के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं। एक मैच में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकाॅर्ड बुमराह के नाम रह जिन्होंने मेलबर्न टेस्ट में 9 विकेट चटकाए।

सीरीज जीतने के बाद कोहली को आई अनुष्का की याद, मैदान में बुलाकर जताया प्यारऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट सीरीज जीतने में भारत के 28 कप्तान बदल गए

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari