आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में भारत जीत से बस चार कदम दूर है। भारतीय अगर यह मैच जीतता है तो इसमें भारतीय गेंदबाजों का अहम योगदान रहेगा। खासतौर से बुमराह आैर शमी की जोड़ी ने इस साल गजब की गेंदबाजी की।


कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मेलबर्न के एमसीजी में खेला जा रहा। भारत ने कंगारुओं को जीत के लिए 399 रन का लक्ष्य दिया जोकि असंभव सा नजर आ रहा। भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के छह विकेट गिरा दिए। इसमें तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहा। सिर्फ इसी सीरीज में ही नहीं 2018 में भारतीय क्रिकेट टीम ने जहां-जहां टेस्ट मैच खेला। भारतीय तेज गेंदबाजों ने अव्वल दर्जे का प्रदर्शन किया। आपको जानकर हैरानी होगी इस साल टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों ने जितनी अच्छी गेंदबाजी की, वैसी पहले कभी नहीं देखी गई।भारत के बाहर सबसे ज्यादा विकेट


क्रिकइन्फो पर मौजूद डेटा के मुताबिक, भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह ने इस साल भारत के बाहर टेस्ट में 47 विकेट चटकाए। भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास में किसी भारतीय गेंदबाज का अभी तक का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। आसान भाषा में समझें तो बुमराह ने 2018 में टेस्ट मैच के हर 8वें ओवर में एक विकेट लिया। यही नहीं बुमराह ने एक रिकाॅर्ड और बनाया। एक साल में साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में पांच-पांच विकेट लेने वाले बुमराह पहले भारतीय गेंदबाज बन गए।शमी भी कम नहीं

बुमराह के अलावा इस साल उनके साथी गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी खूब विकेट चटकाए। शमी 44 विकेटों के साथ इस लिस्ट में दूसरे नाम पर हैं। बता दें इस लिस्ट में तीसरा नाम अनिल कुंबले का आता है जिन्होंने 2006 में 41 विकेट लिए थे। ऑस्ट्रेलिया में दूसरी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजीमेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में बुमराह ने अपने टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 33 रन पर 6 विकेट लिए। हालांकि ऑस्ट्रेलिया में यह किसी भारतीय गेंदबाज का दूसरा बेस्ट परफार्मेंस है। इससे पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव ने 1985 में एडीलेड टेस्ट में 8 विकेट लिए थे।एक साल में सर्वाधिक विकेटसाल 2018 में भारतीय गेंदबाजों ने कुल 247 विकेट लिए। किसी एक साल में भारतीय गेंदबाजों का अभी तक का यह सबसे अच्छा प्रदर्शन है। इससे पहले साल 1979 में इंडियन बाॅलर्स ने 237 विकेट चटकाए थे।जानिए बुमराह ने कैसे फेंकी थी टेस्ट क्रिकेट की सबसे हैरतअंगेज गेंद, ऐसे की थी प्लाॅनिंग11 गेंदों में आधी टीम पवेलियन भेज दी इस गेंदबाज ने, बना दिया विश्व रिकाॅर्ड

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari