आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली दूसरी पारी में जीरो पर आउट हो गए। टेस्ट क्रिकेट में विराट का शून्य पर आउट होना काफी हैरान करता है। आइए जानते हैं आखिरी बार टेस्ट में वह कब हुए थे डक का शिकार...


कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मेलबर्न में खेला जा रहा। इस टेस्ट के तीसरे दिन भारत दूसरी पारी खेलने मैदान में उतरा। पहली पारी में शानदार बढ़त बनाने के बाद सेकेंड इनिंग में भारतीय बल्लेबाजों की खराब बैटिंग देखने को मिली। दिन का खेल खत्म होने तक भारत दूसरी पारी में 54 रन पर 5 विकेट गंवा चुका है। भारतीय कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा तो बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। टेस्ट क्रिकेट में विराट का शून्य पर आउट होना वाकई हैरान करता है।टेस्ट में कुल 8 बार हुए डक आउट


क्रिकइन्फो पर मौजूद डेटा के मुताबिक, विराट टेस्ट क्रिकेट में कुल 130 पारियां खेल चुके हैं जिसमें वह आठ बार डक का शिकार हुए। विराट  टेस्ट क्रिकेट में पहली बार शून्य पर अपनी तीसरी पारी में भी आउट हो गए थे। यह मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ 2011 में खेला गया था। आपको बता दें कोहली को अपना पहला टेस्ट अर्धशतक लगाने में सात पारियां खेलनी पड़ी थी। वहीं पहला शतक 15वीं पारी में आया था।2018 में दूसरी बार नहीं खोल पाए खाता

साल 2018 में विराट कोहली टेस्ट में दो बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। मेलबर्न टेस्ट से पहले कोहली इसी साल इंग्लैंड के ओवल मैदान पर खेले गए टेस्ट की दूसरी पारी में बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए थे। दो साल तक कोई नहीं कर पाया था डक आउटविराट कोहली का टेस्ट में डक आउट रिकाॅर्ड ज्यादा खराब नहीं है। सात साल से टेस्ट क्रिकेट खेल रहे कोहली सिर्फ आठ बार डक आउट हुए। इसमें से दो साल तो ऐसे रहे जब कोई भी गेंदबाज उन्हें जीरो पर आउट नहीं कर पाया। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 2015 और 2016 में विराट एक भी बार टेस्ट में शून्य पर पवेलियन नहीं लौटे।पुजारा और कोहली दोनों एक तरह से हुए डक आउट

मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली दोनों डक आउट हुए। इनका शिकार कंगारु तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने किया। हैरानी की बात यह है कि दोनों बल्लेबाज एक ही तरह से एक ही शाॅट खेलकर आउट हुए और इनका कैच भी एक ही फील्डर ने पकड़ा। दरअसल कमिंस के ओवर में पहले पुजारा ने लेग साइड की तरफ फ्लिक किया और वहां खडे मार्कस हैरिस ने कोई गलती नहीं की और कैच लपक लिया। इसके बाद कोहली भी हूबहू यही शाॅट खेलकर हैरिस को कैच दे बैठे।ऑस्ट्रेलिया में जब-जब विराट लगाते हैं शतक, भारत नहीं जीत पाता टेस्ट मैचइरफान कभी नहीं दिखाते अपनी खूबसूरत बीवी की शक्ल, इन 10 भारतीय क्रिकेटरों की पत्नियां है सबसे हाॅट

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari