टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को बल्लेबाजी करते तो आपने बहुत देखा मगर शुक्रवार को वह गेंदबाजी करने मैदान में उतरे। आॅस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ अभ्यास मैच में कोहली ने जमकर बाॅलिंग की।

कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 6 दिसंबर को खेला जाएगा। उससे पहले टीम इंडियां वहां ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ अभ्यास मैच खेल रही। मैच के तीसरे दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली ने गेंदबाजी कर सबको चौंका दिया। भारत की पहली पारी में 358 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया इलेवन ने 544 रन बना दिए। मेजबान टीम को आउट करने के लिए कोहली को भी गेंदबाजी में हाथ आजमाना पड़ा। विराट ने सिर्फ बाॅलिंग ही नहीं की बल्कि एक विकेट भी चटकाया।
विराट ने चटकाया एक विकेट
ऑस्ट्रेलिया इलेवन की तरफ से शतकीय पारी खेलने वाले बल्लेबाज नीलसन को आउट करने में जब सभी भारतीय गेंदबाज अफसल रहे। तब कोहली ने गेंद अपने हाथ में ली। विराट ने इस पारी में 7 ओवर फेंके जिसमें 27 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया। यही नहीं विराट ने सबसे बहुमूल्य विकेट अपने नाम किया। उन्होंने शतक लगाने वाले नीलसन का शिकार किया। विराट को गेंदबाजी करते बहुत कम देखा जाता है। इंटरनेशनल मैचों को छोड़ दें तो आईपीएल में वह गेंदबाजी कर चुके हैं।

A priceless reaction from India captain @imVkohli as he picks up a rare wicket 😂 https://t.co/JMMimFVbEr #CAXIvIND pic.twitter.com/TM6FormmYf

— cricket.com.au (@cricketcomau) 1 December 2018जानें क्या है अभ्यास मैच का हाल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया इलेवन के अगेंस्ट अपनी मैच की तैयारी कर रही। इस अभ्यास मैच का पहला दिन बारिश में धुल गया था। दूसरे दिन भारत ने पहले बल्लेबाजी की। भारत की तरफ से पांच भारतीय बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए, हालांकि कोई शतक तो नहीं लगा पाया। 358 रनों पर पहली पारी सिमट जाने के बाद भारत ने दूसरी पारी में खबर लिखे जाने तक एक विकेट के नुकसान पर 200 रन बना लिए हैं। दूसरी पारी में ओपनर बल्लेबाज मुरली विजय ने तेजतर्रार पारी खेलकर शानदार शतक लगा लिया है।

जब 2 रन देकर इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने समेट दी थी आधी भारतीय टीम

पहले टेस्ट से बाहर हुए पृथ्वी शाॅ की जगह ओपनिंग कर सकते हैं ये 3 बल्लेबाज

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari