भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच कोलकाता में खेले गए दूसरे वनडे में रोहित शर्मा का बल्‍ला फिर खामोश रहा। इस मैच में हिटमैन रोहित ने सिर्फ सात रन बनाए। एकदिवसीय मैचों में यह सातवां मौका है जब रोहित कंगारुओं के खिलाफ दहाई अंक तक भी नहीं पहुंचे।

रोहित ने बनाए 7 रन :
कोलकाता के ईडन गार्डेन में खेले गए दूसरे वनडे में रोहित से तूफानी पारी की उम्मीद थी। पहले वनडे में 28 रन बनाने वाले रोहित इस मैच में भी फ्लॉप रहे। रोहित के बल्ले से सिर्फ 7 रन निकले। जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका ओवरऑल रिकॉर्ड काफी अच्छा है।

9 रन पर सिमटी पारी :
साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया टीम भारत दौरे पर आई थी। यह काफी बड़ी सीरीज थी जिसमें 7 वनडे खेले गए। यह सीरीज भी रोहित शर्मा के लिए यादगार रही। जहां उन्होंने करियर का पहला दोहरा शतक जड़ा। वहीं एक मैच ऐसा था जिसमें वह सिर्फ 9 रन ही बना सके। यह मैच रांची में खेला गया था।

1 रन बनाकर विकेट गंवाया :

2008 में ही सिडनी में खेले गए एक मैच में रोहित शर्मा सिर्फ 1 रन बनाकर ही आउट हो गए थे। उस वक्त वह अपनी फॉर्म को लेकर जूझ रहे थे।

करियर के तीसरे मैच में बने सिर्फ 1 रन :
अपने करियर का तीसरा वनडे खेल रहे रोहित के लिए यह मैच कुछ खास नहीं रहा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2007 में हैदराबाद में जब वह बैटिंग करने उतरे तो सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari