India vs Australia Womens World Cup Final इंटरनेशनल वोमेंस डे पर खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट के टी 20 वर्ल्ड कप फाइनल में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टीम इंडिया के सामने 185 का लक्ष्य रखा है।

कानपुर। India vs Australia Women's World Cup Final: इंटरनेशनल वोमेंस डे पर भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें टी 20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेलने के लिए मेलबर्न के क्रिकेट ग्राउंड पर उतरी ऑस्ट्रेलियन टीम ने अपनी इनिंग में 4 विकेट पर 184 रन बनाये हैं। ऑसीज ने टॉस जीत कर भारत को फील्डिंग करने के लिए कहा था। टारगेट का पीछा करने के लिए बैटिंग करने आई इंडियन टीम को जीत के लिए 185 रन चाहिए।

Alyssa Healy and Beth Mooney have marched out to the middle
Deepti Sharma will open the bowing
▶️ It's Go time! https://t.co/64krkQLr7q #T20WorldCup pic.twitter.com/eXJhfqs8v5

— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 8, 2020भारतीय टीम का हौंसला बुलंद

आईसीसी महिला टी-20 विश्वकप के इतिहास में पहली बार फाइनल में पहुंची टीम इंडिया का जोश काफी हाई है। मौजूदा टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने अभी तक शानदार खेल दिखाया है। अब तो भारत को जीत का प्रबल दावेदार भी माना जा रहा। हालांकि भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया जैसी चुनौती होगी जो डिफेंडिंग चैंपियन तो है, साथ ही चार बार वर्ल्डकप भी अपने नाम कर चुकी है। ऐसे में इतने बड़े मंच पर उन्हें हराना आसान नहीं, मगर याद रखिए इसी टूर्नामेंट में ग्रुप स्टेज में भारत ऑस्ट्रेलिया को हराकर आया है। फिल्हाल भारतीय टीम क्षेत्ररक्षण की जिम्मेदारी संभाल रही है।

Melbourne has showed up to #FillTheMCG https://t.co/64krkQLr7q #T20WorldCup pic.twitter.com/RORZesGo87

— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 8, 2020ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन- बेथ मूनी, एलिसा हीली (विकेटकीपर), मेग लैनिंग (कप्तान), जेस जोनासन, एश्ले गार्डनर, रशेल हेन्स, निकोला कैरी, डेलिसा किमिंसी, सोफी मोलिनेक्स, जॉर्जिया वरहम और मेगन स्कट।

भारत की प्लेइंग इलेवन - शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर(कप्तान), जेमिमा रॉड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया(विकेटकीपर), वेदा कृष्णमूर्ति, शिखा पांडे, पूनम यादव, राधा यादव और राजेश्वरी गायकवाड़।

Posted By: Molly Seth