भारत बनाम बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट इंदौर में खेला जा रहा है। यह टेस्ट 14-18 नवंबर तक चलेगा। आइए जानें मौजूदा टीम में उस भारतीय गेंदबाज के बारे में जिसने बांग्लादेशी बल्लेबाजों का सबसे ज्यादा बार किया शिकार...


कानपुर। भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट गुरुवार से शुरु हो गया। पहला टेस्ट इंदौर के होल्कर स्टेडियम में 14-18 नवंबर तक खेला जाएगा। इस टेस्ट के लिए टीम इंडिया ने जमकर तैयारी की है। मैच के पहले दिन बांग्लादेश ने टाॅस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया मगर भारतीय तेज गेंदबाजों ने शुरुआत में ही कहर ढाना शुरु कर दिया। खबर लिखे जाने तक बांग्लादेश के तीन विकेट गिर चुके थे।सबसे ज्यादा विकेट ईशांत के नाम


बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में वैसे तो सबसे सफल भारतीय गेंदबाज जहीन खान हैं। पूर्व पेसर जहीर ने 7 मैच खेलकर बांग्लादेश के खिलाफ 31 विकेट चटकाए थे। मगर जहीर क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। अब मौजूदा भारतीय टीम में बांग्लादेशियों का सबसे ज्यादा शिकार करने वाले गेंदबाज ईशांत शर्मा बन गए हैं। ईशांत ने बांग्लादेश के खिलाफ छह मैच खेले हैं जिसमें 14 विकेट अपने नाम किए। इंदौर टेस्ट में पहली पारी में भी ईशांत अब तक एक विकेट अपने नाम कर चुके हैं।अश्विन हैं दूसरे नंबर पर

एक्टिव क्रिकेटरों की बात करें तो ईशांत के बाद बांग्लादेशी बल्लेबाजों को टेस्ट में सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज आर अश्विन हैं। वैसे आपको बता दें इंदौर के होल्कर स्टेडियम में अगर किसी भारतीय गेंदबाज ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं, तो वो आर अश्विन ही हैं। भारत ने इस मैदान में सिर्फ एक टेस्ट खेला है जोकि 2016 में आयोजित हुआ था। भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच में अश्विन ने कुल 13 विकेट झटके थे। जिसमें पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 7 विकेट शामिल हैं।यहां भारत का दूसरा टेस्ट मैचटीम इंडिया का इंदौर के होल्कर स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच होगा। भारत को यहां 100 परसेंट जीत मिली है। ऐसे में विराट सेना का कांफिडेंस काफी हाई होगा। वैसे भारत बनाम बांग्लादेश के बीच यहां पहली बार कोई टेस्ट हो रहा है।दोनों टीमों के बीच अब तक 9 टेस्ट खेले गएभारत बनाम बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 9 टेस्ट खेले गए जिसमें भारत को सात में जीत मिली वहीं दो मैच ड्रा रहे। बता दें बांग्लादेश के खिलाफ भारत आज तक कोई टेस्ट मैच नहीं हारा है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari