भारत बनाम बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट गुरुवार से इंदौर में शुरु हो रहा है। आइए जानें कैसी रहती है यहां की पिच...


कानपुर। भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत गुरुवार से हो रही है। पहला टेस्ट 14-18 नवंबर के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। मैच के पहले दिन जब दोनों टीमों के कप्तान टाॅस के लिए मैदान आएंगे तो उनकी नजर पिच पर जरूर होगी। आइए जानें कैसा रहता है इंदौर की पिच का मिजाज..शुरुआत में तेज गेंदबाजों की मददगारइंदौर के होल्कर स्टेडियम में बनी पिच की खासियत यह है कि, यह गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों की मददगार होती है। शुरुआत में इस पिच पर तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है। इसके बाद जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है यहां बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है।बल्लेबाजी करना मुश्किल नहीं


इंदौर की पिच ऐसी नहीं है कि यहां गेंद खेलना काफी मुश्किल हो। अगर बल्लेबाज एक बार क्रीज पर जम जाए तो उसके लिए शाॅट लगाना आसान हो जाता है। इस मैदान पर पिछले टेस्ट का इतिहास देखें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 500 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था हालांकि जवाब में कीवी टीम 300 का आंकड़ा भी नहीं छू पाई थी। भारत ने ये मैच 321 रनों से जीता था।

सिर्फ एक टेस्ट खेला गया यहांइंदौर का होल्कर क्रिकेट स्टेडियम वैसे तो काफी पुराना है मगर इस मैदान को इंटरनेशनल मैचों की मेजबानी कम ही मिलती है। यहां पहला इंटरनेशनल मैच 2006 में खेला गया था जोकि वनडे मैच था। तब से लेकर होल्कर स्टेडियम में सिर्फ पांच वनडे ही आयोजित हुए। वहीं टेस्ट की बात करें तो इस मैदान में इकलौता टेस्ट 2016 में भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। उसके बाद से यहां कोई मैच नहीं खेला गया।कोहली ने जड़ा था दोहरा शतकविराट ने इस टेस्ट में एक शानदार पारी खेली। कोहली के बल्ले से 211 रन निकले। वहीं भारतीय कप्तान का साथ दिया अजिंक्य रहाणे ने। दाएं हाथ के मध्यक्रम बल्लेबाज रहाणे ने 188 रन बनाए थे। इसके अलावा रोहित ने नाबाद अर्धशतक जड़ा। जिसके चलते भारत एक बड़े स्कोर तक पहुंच पाया था।अश्विन का चला जादूइस मैदान पर भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज आर अश्विन हैं। अश्विन ने 2016 में कीवियों के खिलाफ कुल 13 विकेट झटके थे। जिसमें पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 7 विकेट अपने नाम किए थे।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari