भारत बनाम बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट इंदौर में खेला जा रहा। इस टेस्ट में मयंक अग्रवाल ने पहली पारी में शानदार दोहरा शतक लगाया है।


कानपुर। भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच इंदौर में खेला जा रहा। आज टेस्ट का दूसरा दिन है और भारत की पहली पारी में ओपनर मंयक अग्रवाल ने शानदार दोहरा शतक लगाकर इतिहास रच दिया। मयंक के टेस्ट करियर का यह दूसरा दोहरा शतक है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अभी तक सिर्फ आठ टेस्ट खेले हैं जिसमें 12 पारियों में उन्होंने दो डबल सेंचुरी मारी हैं। इसके साथ ही वे सबसे कम पारियों में दो दोहरे शतक लगाने वाले दूसरे नंबर के बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने यह कारनामा सिर्फ 12 पारियां में किया। जबकि डॉन ब्रैडमैन को इसके लिए 13 पारियां खेलनी पड़ी। पहले नंबर पर भी एक भारतीय बल्लेबाज काबिज है। विनोद कांबली ने यह कारनामा सिर्फ पांच पारियों में कर दिखाया था।एक साल पहले किया डेब्यू
मयंक ने एक साल पहले टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा था। दिसंबर 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मयंक ने डेब्यू टेस्ट खेला जिसमें पहली पारी में इस बल्लेबाज ने 76 और दूसरी पारी में 42 रन बनाए थे। आपको जानकर हैरानी होगी कि मयंक ने 12 पारियों में सिर्फ 3 बार इकाई के अंक में स्कोर बनाया है। बाकी समय मयंक के बल्ले से ताबड़तोड़ रन ही निकले हैं। 70 का टेस्ट औसतमयंक अग्रवाल इस समय टेस्ट में 70 की अौसत से रन बना रहे हैं। 12 पारियों में अब तक मयंक 767 रन बना चुके हैं। इसमें तीन-तीन शतक और अर्धशतक शामिल हैं। यही नहीं टेस्ट में मयंक का स्ट्राइक रेट करीब 53.74 का है।एक बार लगाया है दोहरा शतकएक साल से भी छोटे टेस्ट करियर में मयंक अग्रवाल दोहरा शतक भी जड़ चुके हैं। इस भारतीय बल्लेबाज ने इसी साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ वाइजैग में 215 रन की रिकाॅर्ड तोड़ पारी खेली थी।सेंचुरी से पहले डबल सेंचुरीभारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सिर्फ चार बल्लेबाज ऐसे हैं जिन्होंने टेस्ट में शतक न लगाकर सीधे दोहरा शतक लगाया हो। मयंक भी उस एलीट लिस्ट में शामिल हो गए हैं। बता दें सचिन और कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज भी यह कारनामा नहीं कर सके। कभी नहीं हुए डक आउटटेस्ट करियर में अभी तक मयंक अग्रवाल डक आउट नहीं हुए हैं। क्रिकेट के इस सबसे बड़े फाॅर्मेट में मयंक का सबसे कम स्कोर 4 रन है जोकि उन्होंने इसी साल वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari