India vs Bangladesh 2nd T20I Highlights भारत बनाम बांग्लादेश के बीच राजकोट में खेला गया दूसरा टी-20 रोहित सेना ने आठ विकेट से जीत लिया। आइए जानें इस जीत में कौन रहा हीरो...


कानपुर। भारत बनाम बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार को राजकोट में खेला गया। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टाॅस जीतकर पहले मेहमानों को बैटिंग का न्यौता दिया। बांग्लादेश ने निधार्रित ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए। भारत जैसी मजबूत टीम के लिए यह लक्ष्य आसान था और रोहित सेना ने दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा मैन ऑफ द मैच रहे जिन्होंने 85 रन की शानदार पारी खेली।ये रहे भारत की जीत के हीरोरोहित शर्मा


टीम इंडिया के लिए राजकोट टी-20 नाॅकआउट से कम नहीं था। तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला दिल्ली में हारने के बाद टीम इंडिया पर दबाव बढ़ गया था। अब अगर राजकोट मैच भी भारत के हाथ से निकल जाता तो रोहित सेना ये सीरीज भी हार जाती। ऐसे में सभी भारतीय खिलाड़ियों ने अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए एक बेहतरीन जीत दर्ज की। भारत की इस बड़ी जीत में सबसे बड़ा योगदान कप्तान रोहित शर्मा का रहा। रोहित का बल्ला जब-जब चलता है भारत के लिए रन बनाना अासान हो जाता। इस मैच में भी ओपनिंग में आए हिटमैन ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 43 गेंदों मेंं 85 रन ठोंक दिए जिसमें छह छक्के भी शामिल हैं। युजवेंद्र चहलटीम इंडिया को इस मैच में जीत इसलिए मिली, क्योंकि भारतीय गेंदबाजों ने मेहमानों को बड़े स्कोर तक पहुंचने नहीं दिया। बैटिंग की मददगार पिच पर युजवेंद्र चहल ने ऐसी फिरकी घुमाई कि बांग्लादेशी बल्लेबाज गेंद को पढ़ नहीं पाए और आउट होते गए। चहल ने इस मैच में चार ओवर में 28 रन देकर दो बड़े विकेट हासिल किए। चहल का पहला शिकार सौम्य सरकार बने जिन्हें 30 रन पर रिषभ पंत के हाथों स्टंप आउट करवाया। इसके बाद मुश्फिकुर रहीम जिन्होंने पहले मैच में भारत के मुंह से जीत छीनी थी उन्हें भी चहल ने बहुत जल्द चलता किया।भारत की प्लेइंग इलेवनरोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत, शिवम दुबे, क्रुणाल पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर और खलील अहमद।1-1 से बराबर हुई सीरीज

भारत और बांग्लादेश दोनों फिलहाल सीरीज में 1-1 की बराबरी पर आ गई हैं। अब तीसरा और अंतिम मुकाबला रविवार को नागपुर में खेला जाएगा। यहां जो टीम जीतेगी, सीरीज उसके नाम रहेगी। बता दें टीम इंडिया आज तक बांग्लादेश के खिलाफ कोई सीरीज हारी नहीं है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari