भारत बनाम बांग्लादेश के बीच नागपुर में खेला गया तीसरा और आखिरी टी-20 भारत ने 30 रनों से जीत लिया। भारत की इस जीत के हीरो तेज गेंदबाज दीपक चाहर रहे जिन्होंने टी-20 इतिहास की सबसे अच्छी गेंदबाजी की।


कानपुर। भारत बनाम बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा और अाखिरी मैच रविवार को नागपुर में खेला गया। इस मैच में भारत को 30 रनों से जीत मिली। इसी के साथ सीरीज भी टीम इंडिया ने 2-1 से अपने नाम की। भारत की इस बड़ी जीत के हीरो तेज भारतीय गेंदबाज दीपक चाहर रहे। जिन्होंने आखिरी मैच में एक हैट्रिक सहित कुल 6 विकेट लिए। टी-20 क्रिकेट इतिहास में किसी भी गेंदबाज की यह अब तक की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है।चाहर ने बनाया वर्ल्ड रिकाॅर्ड


नागपुर टी-20 में भारत द्वारा दिए 175 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम को चाहर ने अपनी तूफानी गेंदबाजी से घुटनों पर ला दिया। चाहर ने इस मैच में 3.2 ओवर गेंदबाजी की जिसमें सिर्फ 7 रन देकर 6 विकेट हासिल किए। टी-20 इंटरनेशनल में किसी भी गेंदबाज का यह अब तक का बेस्ट फिगर है। इससे पहले कोई गेंदबाज चाहर जैसा कारनामा नहीं कर सका था।

ये हैं T20I में सबसे अच्छी गेंदबाजी करने वाले चार गेंदबाज -

गेंदबाजबाॅलिंग परफाॅर्मेंसविरोधी टीमसाल
दीपक चाहर3.2-0-7-6बांग्लादेश2019
अजंता मेंडिंस4-2-8-6जिंबाब्वे2012
अजंता मेंडिंस4-1-16-6ऑस्ट्रेलिया2011
युजवेंद्र चहल4-0-25-6इंग्लैंड2017

इंटरनेशनल क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले भारतीय गेंदबाज -टी-20 इंटरनेशनल- दीपक चाहरवनडे- चेतन शर्मा, कपिल देव, कुलदीप यादव और मोहम्मद शमीटेस्ट- हरभजन सिंह, इरफान पठान

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari