भारत बनाम बांग्लादेश के बीच तीसरा मैच रविवार को नागपुर में खेला गया। भारत ने ये मैच 30 रन से जीतकर सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली। आइए जानें कौन रहे भारत की इस जीत के हीरो..


कानपुर। भारत बनाम बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला रविवार को नागपुर में खेला गया। इस मैच में बांग्लादेशी कप्तान महमुदुल्लाह ने टाॅस जीतकर भारत को पहले बैटिंग का न्यौता दिया। भारत की तरफ से केएल राहुल 52 और श्रेयस अय्यर के 62 रनों की तूफानी पारी की बदौलत टीम इंडिया ने निर्धारित ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 174 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में मेहमान टीम 19.2 ओवर में 144 रन पर सिमट गई। भारत की तरफ से सबसे बेहतरीन गेंदबाजी दीपक चाहर ने की जिन्होंने हैट्रिक सहित कुल 6 विकेट लिए। इसी के साथ भारत ने यह मैच 30 रन से जीतकर सीरीज 2-1 से अपने नाम की।केएल राहुल


नागपुर में खेला गया टी-20 निर्णायक मैच था, जो भी यह मैच जीतता सीरीज उसके नाम हो जाती। ऐसे में जब भारत को पहले बल्लेबाजी का मौका मिला तो हर किसी को लगा कि रोहित और धवन की जोड़ी शानदार शुरुआत करेगी। मगर कप्तान रोहित 2 रन बनाकर बोल्ड हो गए वहीं गब्बर 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे। भारत को शुरुआती दो झटके लगने के बाद केएल राहुल ने पारी को संभाला। विराट कोहली की जगह नंबर 3 पर आए राहुल ने विराट जैसा ही काम किया और भारत को संभालते हुए बड़े स्कोर तक ले गए। राहुल ने 35 गेंदों में 52 रन की पारी खेली जिसमें सात चौके शामिल हैं।श्रेयस अय्यरकेएल राहुल ने जब टीम इंडिया का मोमेंटम सेट किया तो उसको आगे बढ़ाया श्रेयस अय्यर ने। दाएं हाथ के इस होनहार बल्लेबाज ने तो राहुल से भी तेज बैटिंग की। अय्यर ने 33 गेंदों में 62 रन बनाए जिसमें तीन चौके और 5 लंबे छक्के शामिल हैं। इसमें तीन लगातार छक्के तो अय्यर ने एक ओवर में जड़े। श्रेयस भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। हालांकि अय्यर के आउट होने के बाद अंत में मनीष पांडेय ने 13 गेंदों में 22 रन बनाकर भारत को एक मजबूत टोटल तक पहुंचा दिया।दीपक चाहर

भारत की इस जीत में सबसे बड़ा योगदान तेज भारतीय गेंदबाज दीपक चाहर का रहा। दीपक ने क्रिकेट के इस छोटे फाॅर्मेट में कई रिकाॅर्ड सेट किए। चाहर ने 3.2 ओवर में मात्र 7 रन देकर 6 विकेट लिए। यह टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी भी गेंदबाज का अभी तक का सबसे बढ़िया प्रदर्शन है। यही नहीं दीपक ने इस मैच में हैट्रिक भी ली। इसी के साथ क्रिकेट के इस छोटे फाॅर्मेट में हैट्रिक लेने वाले दीपक पहले भारतीय गेंदबाज भी बन गए हैं।शिवम दुबेयुवा ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे की यह पहली टी-20 सीरीज थी। दुबे हालांकि बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए मगर गेंदबाजी से उन्होंने दिल जीत लिया। दुबे ने नागपुर टी-20 में तीन विकेट चटकाए। इसमें सबसे बड़ा विकेट मोहम्मइ नईम का है। नईम ने 48 गेंदों में 81 रन की तूफानी पारी खेली। एक वक्त लग रहा था कि यह बांग्लादेशी बल्लेबाज भारत के मुंह से जीत छीन लेगा मगर दुबे ने नईम को बोल्ड कर भारत की मैच में वापसी करवाई। यही नहीं दुबे ने बांग्लादेश के सबसे अनुभवी बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम को भी बिना खाता खोले चलता किया।रोहित शर्मा

भारत को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज जितवाने में कप्तान रोहित शर्मा का भी अहम योगदान रहा। रोहित की यह बेहतर कप्तानी का ही नमूना है कि उन्होंने अहम मौकों पर गेंदबाजी में बदलाव करते हुए बांग्लादेश को झटका दिया। रोहित ने इस सीरीज में टीम में संतुलन बनाए रखने की पूरी कोशिश की और ज्यादा बदलाव नहीं किए।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari