कोलकाता में खेले जा रहे पहले डे-नाइट टेस्ट में अतिथि बनकर आई बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात की। यही नहीं हसीना ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ मिलकर ईडन गार्डन में लगी घंटी बजाकर मैच की शुरुआत करवाई।

कोलकाता (आईएएनएस)। भारत बनाम बांग्लादेश के बीच कोलकाता में खेले जा रहे पिंक बाॅल टेस्ट में कई मेहमान आए हैं। इसमें बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना भी शामिल हैं। हसीना ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख नजमुल हसन पापोन और बल्लेबाजी के दिग्गज सचिन तेंदुलकर की उपस्थिति में ईडन गार्डन की घंटी बजाई। शुक्रवार को शुरु हुए इस मैच में बांग्लादेश कप्तान ने टाॅस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया है।

Her Excellency Sheikh Hasina, Prime Minister of Bangladesh, @MamataOfficial, Honourable Chief Minister, West Bengal and #TeamIndia great @sachin_rt greet #TeamIndia ahead of the #PinkballTest pic.twitter.com/ldyrKjbxrE

— BCCI (@BCCI) 22 November 2019


शेख हसीना ने खिलाड़ियों से की मुलाकात

हसीना और ममता ने राष्ट्रगान से पहले टीमों से मुलाकात भी की। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली दोनों मेहमानों को मैदान में ले गए, इनके साथ सचिन तेंदुलकर भी थे। हसीना, ममता और सचिन तीनों ने भारत और बांग्लादेश के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर अभिवादन किया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस मुलाकात का वीडियो भी अपने टि्वटर अकाउंट पर शेयर किया है। वीडिया में देखेंगे कि विराट एक-एक कर अपने साथी खिलाड़ी की मुलाकात शेख हसीना से करवा रहे हैं।

Her Excellency Sheikh Hasina, Prime Minister of Bangladesh, @MamataOfficial, Honourable Chief Minister, West Bengal ring the bell at the iconic Eden Gardens.#PinkBallTest @Paytm #INDvBAN pic.twitter.com/a0e3Oh8Ygd

— BCCI (@BCCI) 22 November 2019
पैराट्रूपर्स का प्रोगाम हुअा कैंसिल

ऐतिहासिक मैच टॉस से ठीक पहले दोनों कप्तानों को गुलाबी गेंद सौंपने के लिए ईडन में उड़ान भरने वाले सेना पैराट्रूपर्स के साथ किकस्टार्ट करना था। लेकिन सुरक्षा कारणों के कारण, जिसे क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) द्वारा अंतिम क्षण में रद्द करना पड़ा। बता दें इस टेस्ट मैच को देखने के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटरों को न्यौता दिया गया था और इसमें कई खिलाड़ी आए भी।

 

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari