टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में आखिर खाता खुल गया। पहले मैच में कोहली डक आउट हो गए थे। मगर पिंक बाॅल टेस्ट के पहले दिन विराट ने शानदार अर्धशतक लगाया। अब जब विराट दूसरे दिन मैदान में उतरेंगे तो उनके पास शतक बनाने का मौका होगा। आइए जानें दुनिया के उन पांच बल्लेबाजों जिनका अर्धशतक से शतक बनाने का कन्वर्जन रेट है सबसे ज्यादा...


कानपुर। भारत में पहले पिंक बाॅल टेस्ट की शुरुआत हो चुकी है। बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट कोलकाता के ईडन गार्डन में खेल रही है। यह डे-नाइट टेस्ट है। पहले दिन बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 106 रन बनाए वहीं दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने तीन विकेट के नुकसान पर 174 रन बना लिए थे। इस समय क्रीज पर अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली हैं। रहाणे जहां 23 रन पर खेल रहे वहीं कोहली अर्धशतक लगा चुके हैं। विराट ने पहले दिन नाबाद 59 रन बनाए, अब शनिवार को मैच के दूसरे दिन जब वह बैटिंग करने आएंगे तो कोहली के पास इस अर्धशतक को शतक में बदलने का सुनहरा अवसर होगा।विराट है ऐसा कारनामा करने वाले दूसरे बल्लेबाज


टेस्ट क्रिकेट इतिहास में विराट दुनिया के दूसरे ऐसे बल्लेबाज हैं जो सबसे ज्यादा हाॅफसेंचुरी को सेंचुरी में बदलते हैं। विराट टेस्ट क्रिकेट में अब तक 48 बार 50 प्लस स्कोर बना चुके हैं जिसमें 26 बार उन्होंने इस अर्धशतक को शतक में तब्दील किया। उनका कन्वर्जन रेट करीब 54 परसेंट का है। मौजूदा समय में एक्टिव क्रिकेटरों में यह सबसे ज्यादा कन्वर्जन रेट है।

डाॅन ब्रैडमैन हैं टाॅप पर

टेस्ट मैचों में अर्धशतक को शतक में बदलने की कला में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डाॅन ब्रैडमैन खूब माहिर थे। ब्रैडमैन इस लिस्ट में टाॅप पर हैं। इसकी वजह है उनका 69 परसेंट कन्वर्जन रेट। जी हां ब्रैडमैन ने अपने करियर में जितने भी 50 प्लस स्कोर बनाए उसमें 69 परसेंट शतक में बदल गए। आंकड़ों के मुताबिक, ब्रैडमैन ने अपने टेस्ट करियर में कुल 42 फिफ्टी प्लस स्कोर बनाए हैं इसमें 29 शतक में बदले।इन बल्लेबाजों का है टाॅप 5 में नामब्रैडमैन और कोहली के अलावा क्लाइड वालकाॅट, मोहम्मद अजहरुद्दीन और माइकल क्लाॅर्क का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। विंडीज क्रिकेटर वालकाॅट इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं। वालकाॅट ने अपने टेस्ट करियर में कुल 29 बार फिफ्टी प्लस पारी खेली जिसमें 15 को उन्होंने शतक में बदला। इस हिसाब से उनका कन्वर्जन रेट 52 परसेंट का रहा। वहीं पूर्व भारतीय कप्तान अजहर 51 परसेंट कन्वर्जन रेट के साथ चौथे नंबर पर हैं। अजहर ने 43 फिफ्टी प्लस इनिंग खेली जिसमें 22 शतक बनाए। वहीं पांचवें पायदान पर स्थित पूर्व कंगारु बल्लेबाज माइकल क्लाॅर्क ने 55 अर्धशतकीय पारियों को 28 बार शतक में बदला।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari