भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट कोलकाता के ईडन गार्डन में शुक्रवार से खेला जाएगा। आइए जानें भारत का इस मैदान पर कैसा है रिकाॅर्ड...


कानपुर। कोलकाता के ईडन गार्डन में 22-26 नवंबर के बीच भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। शुक्रवार से शुरु हो रहा यह टेस्ट डे-नाइट होगा। टीम इंडिया पहली बार इस तरह के टेस्ट में हिस्सा ले रही। साथ ही यह मुकाबला पिंक बाॅल से खेला जाएगा। ये मैच देखने हजारों की संख्या में दर्शक स्टेडियम आएंगे। आइए जानें मैच से पहले कोलकाता के ईडन गार्डन के रिकाॅर्ड के बारे में...1934 में खेला था पहला टेस्टभारत ने ईडन गार्डन में पहला टेस्ट साल 1934 में खेला था। तब इंग्लिश टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने भारत दौरे पर थी। सीरीज का दूसरा मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गया। उस वक्त भारतीय टीम की कमान सीके नायडू के हाथों में थी। हालांकि नायडू ये मैच जीत तो नहीं पाए मगर हारने भी नहीं दिया। अंत में मुकाबला ड्रा रहा था।


कुल 41 टेस्ट खेले जा चुके यहांकोलकाता के इस ऐतिहासिक मैदान में अब तक कुल 41 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें भारत को 12  में जीत मिली वहीं 9 में हार, जबकि 20 मैच ड्रा रहे।2012 में हारे थे आखिरी मैच

कोलकाता में भारतीय टीम आखिरी टेस्ट 2012 में हारी थी। तब एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने यहां इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेला था और भारत को 7 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। भारत ने इस मैच में पहली पारी में 316 और दूसरी इनिंग में 247 रन बनाए थे जवाब में इंग्लिश टीम ने पहली पारी में 523 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। अंत में कंगारुओं को जीत के लिए 41 रन चाहिए थे जिसे इंग्लैंड ने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।भारत का हाईएस्ट स्कोरईडन गार्डन में भारत का हाईएस्ट टेस्ट स्कोर 657 रन है जबकि लो स्कोर 90 रन है।सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाजकोलकाता के इस मैदान में टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण हैं। लक्ष्मण ने यहां 10 मैच खेलकर 1217 रन बनाए हैं जिसमें पांच शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं।कोहली का प्रदर्शन है खराबटीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली का ईडन गार्डन में टेस्ट रिकाॅर्ड ज्यादा बेहतर नहीं है। कोहली ने यहां चार मैच खेले हैं जिसमें 31.16 की औसत से कुल 187 रन ही बनाए। इसमें सिर्फ एक शतक शामिल है, जो उन्होंने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari