India vs Bangladesh Pink Ball Test भारत बनाम बांग्लादेश के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के शुरुआती चार दिनों के पूरे टिकट बिक गए हैं।


मुंबई (पीटीआई)। India vs Bangladesh Pink Ball Test बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने मंगलवार को कहा कि कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ भारत के पहले डे / नाइट टेस्ट के पहले चार दिनों के टिकट बिक गए हैं और वह इसे लेकर बेहद खुश हैं। भारत 22 नवंबर से कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला डे / नाइट टेस्ट खेल रहा है और दोनों टीमें यहां पहुंच चुकी हैं।67000 दर्शक क्षमता है ईडन गार्डन की


गांगुली ने बीसीसीआई मुख्यालय का दौरा करने के बाद कहा, "इस ऐतिहासिक मैच के सारे टिकट बिक चुके हैं और मैं (इसके बारे में) बहुत खुश हूं।" ऐतिहासिक टेस्ट की उलटी गिनती रविवार को कोलकाता में सिटी ऑफ़ जॉय से गुलाबी हो कर शुरू हुई।इससे पहले, गांगुली ने इस कार्यक्रम के आधिकारिक शुभंकर 'पिंकू-टिंकू' का अनावरण किया था। बता दें ईडन गार्डन, भारत के सबसे बड़े स्टेडियमों में से एक है, जिसकी क्षमता 67,000 है।ऐतिहासिक टेस्ट के लिए मैच और सत्र का समययह मैच प्रत्येक दिन दोपहर 1 बजे IST से शुरू होगा, और 40 मिनट के लंच ब्रेक के बाद 3.40 बजे IST फिर से शुरू होगा। शाम 5.40 बजे आईएसटी पर चाय ब्रेक के बाद, अंतिम सत्र शाम 6 से 8 बजे के बीच आयोजित किया जाएगा।

गुलाबी गेंद क्रिकेट के पीछे की वजह क्या है?
क्रिकेट जगत में जब से टी-20 की इंट्री हुई है, उसके बाद से टेस्ट क्रिकेट में दर्शकों की रुचि लगातार कम होती आई है। ऐसे में क्रिकेट के सबसे बड़े फाॅर्मेट को रोचक बनाने के लिए इसमें कुछ बदलाव किया गया। डे-नाइट टेस्ट के आयोजन की बड़ी वजह यही है। इसी के साथ गेंद का रंग भी बदला गया। वनडे में जहां सफेद और टेस्ट में लाल रंग की गेंद का इस्तेमाल किया जाता है तो वहीं डे-नाइट टेस्ट गुलाबी गेंद से खेला जाता है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari