टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का कोलकाता टेस्ट में जमकर बल्ला चल रहा है। इस पिंक बाॅल टेस्ट के दूसरे दिन विराट ने शानदार शतक जड़कर पूर्व कंगारु बल्लेबाज रिकी पोंटिंग का रिकाॅर्ड तोड़ दिया। विराट अब दुनिया में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले दूसरे कप्तान बन गए हैं।


कानपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को एक बड़ा कारनामा किया। कोलकाता टेस्ट में पहले दिन विराट कोहली अर्धशतक लगाकर नाबाद लौट थे। मगर मैच के दूसरे दिन कोहली ने शतक जड़ दिया। साथ ही उन्होंने पूर्व कंगारु कप्तान रिकी पोंटिंग को भी पछाड़ दिया। दरअसल बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में कोहली अब पोंटिंग से आगे निकल गए हैं। इस मैच से पहले दोनों ने 19-19 टेस्ट शतक लगाए थे। मगर बांग्लादेश के खिलाफ पिंक बाॅल टेस्ट में विराट ने बतौर कप्तान 20वां टेस्ट शतक लगाया।नंबर दो कप्तान बन जाएंगे कोहली


भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेेले जा रहे दूसरे टेस्ट में विराट ने बतौर कप्तान 20 टेस्ट शतक अपने नाम कर लिया। इसी के साथ रिकी पोंटिंग को पछाड़ते हुए विराट दूसरे नंबर पर आ गए। इस समय सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाला कप्तान ग्रीम स्मिथ है। क्रिकेट से संन्यास ले चुके पूर्व अफ्रीकी खिलाड़ी स्मिथ ने 2003-2013 तक करीब 10 साल साउथ अफ्रीकी टेस्ट टीम की कमान संभाली। इस दौरान उन्होंने 25 टेस्ट खेले जिसमें 25 शतक लगाए।विराट के बाद गावस्कर का नाम

बतौर कप्तान टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट देखें तो, इसमें विराट कोहली टाॅप पर बरकरार हैं। विराट जहां 20 शतक के साथ सबसे आगे हैं वहीं लिस्ट में दूसरा नाम सुनील गावस्कर का आता है। लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर गावस्कर ने 11 टेस्ट शतक लगाए हैं। वहीं तीसरा नाम अजहर का है जिन्होंने 9 शतक जमाए।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari