भारत बनाम बांग्लादेश सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान हो गया। भारतीय टेस्ट टीम में शाहबाज नदीम की जगह कुलदीप यादव की वापसी हुई है।

कानपुर। भारत बनाम बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत नवंबर के पहले सप्ताह से हो रही है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव हुए हैं। कप्तान विराट कोहली का जहां इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है वहीं टीम में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की इंट्री हुई। इसके अलावा विजय हजारे ट्राॅफी में शानदार बल्लेबाजी करने वाले शिवम दुबे को भी टीम इंडिया में इंट्री मिली। विराट की अनुपस्थिति में रोहित को भारत की टी-20 टीम की कमान सौंपी गई।
नदीम की जगह कुलदीप टीम में
बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज होनी है इसके लिए भी गुरुवार को ही टीम इंडिया का एलान हो गया। इस टीम में एक बदलाव किया गया है। रोहित और मयंक एक बार फिर ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे। वहीं भारतीय टेस्ट टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में होगी। इसके अलावा तेज गेंदबाज उमेश यादव, मोहम्मद शमी भी इस टीम में रखे गए जिन्होंने हाल ही में खत्म हुई साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। यही नहीं शाहबाज नदीम को भारतीय टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया है, नदीम ने रांची में टेस्ट डेब्यू किया था। बता दें उस मैच में चोटिल कुलदीप की जगह नदीम प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बने थे मगर अब यादव की वापसी हो गई है।

India’s squad for T20I series against Bangladesh: Rohit Sharma(Capt), Shikhar Dhawan, KL Rahul, Sanju Samson, Shreyas Iyer, Manish Pandey, Rishabh Pant(wk), Washington Sundar, Krunal Pandya, Yuzvendra Chahal, Rahul Chahar, Deepak Chahar, Khaleel Ahmed, Shivam Dube, Shardul Thakur

— BCCI (@BCCI) 24 October 2019
भारत की टी-20 टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रिषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, क्रुणाल पांड्या, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, दीपक चाहर, खलील अहमद, शिवम दुबे और शार्दुल ठाकुर।

India’s squad for Test series against Bangladesh: Virat Kohli (Capt), Rohit Sharma, Mayank Agarwal, Cheteshwar Pujara, Ajinkya Rahane, Hanuma Vihari, Saha (wk), R Jadeja, R Ashwin, Kuldeep Yadav, Mohammed Shami, Umesh Yadav, Ishant Sharma, Shubman Gill, Rishabh Pant#INDvBAN

— BCCI (@BCCI) 24 October 2019
भारत की टेस्ट टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रिद्घिमान साहा, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, ईशांत शर्मा, शुभमन गिल और रिषभ पंत।

 

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari