भारत बनाम बांग्लादेश के बीच टी-20 सीरीज की शुरुआत रविवार से हो रही। इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी विराट की बजाए रोहित के हाथों में होगी।


नई दिल्ली (राॅयटर्स)। भारत बनाम बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत रविवार से हो रही है। पहला मैच 3 नवंबर को दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली को रेस्ट दिया गया है। उनकी जगह रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी गई। बता दें रोहित टीम इंडिया के पार्ट-टाइम कप्तान हैं। खासतौर से क्रिकेट के इस छोटे फाॅर्मेट में विराट की जगह अक्सर रोहित कप्तानी करते हैं। कप्तानी करना सम्मान की बात
अपनी फुटकर-फुटकर कप्तानी को लेकर रोहित का कहना है, 'देखिए, ये सब चीजें हमारे कंट्रोल में नहीं होती। टीम इंडिया की कप्तानी करना सम्मान की बात है। अब चाहें एक मैच के लिए हो, 10 मैच या फिर 100 मैचों में। जब हम क्रिकेट सीख रहे होते हैं तो हमारा सपना भारत के लिए खेलना होता है न कि कप्तान बनने का।' हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित आगे कहते हैं, 'मुझे टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी मिली है जोकि सम्मानजनक है। मैं पहले भी भारतीय टीम की कमान संभाल चुका हूं। यह काफी अच्छा अनुभव है।' रोहित शर्मा ने आगे कहा, 'मैं यह कभी नहीं सोचता कि उन्होंने मुझे एक या दो सीरीज के लिए ही कप्तान क्यों चुना, पूरे साल के लिए क्यों नहीं? न मैं इस बारे में बात करता और न ज्यादा सोचता हूं। जब भी मुझे यह मौका मिलता है, मैं अपने कंधों पर जिम्मेदारी लेकर एक अच्छा उदाहरण सेट करने के बारे में सोचता हूं।'विराट ने लिया है रेस्टभारत बनाम बांग्लादेश के बीच टी-20 सीरीज 10 नवंबर तक चलेगी। तब तक विराट कोहली टीम इंडिया से दूर रहेंगे। बता दें विराट ने बांग्लादेश के खिलाफ इस छोटे फाॅर्मेट में रेस्ट लिया है। इस बीच 5 नवंबर को कोहली का जन्मदिन भी है। ऐसे में वह अपना 31वां बर्थडे काफी इंज्वाॅय करेंगे। हालांकि भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज में विराट टीम के साथ जुड़ जाएंगे। बता दें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेले जाने वाले इन दोनों टेस्ट में पहला मैच इंदौर में तो दूसरा कोलकाता में खेला जाएगा, जोकि डे-नाइट टेस्ट होगा।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari