भारत बनाम बांग्लादेश टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान हो गया। भारतीय टीम में एक युवा खिलाड़ी शिवम दुबे को जगह मिली है। आइए जानें इस खिलाड़ी के बारे में अनजानी बातें..

कानपुर। भारत बनाम बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत नवंबर के पहले सप्ताह से हो रही है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव हुए हैं। कप्तान विराट कोहली का जहां इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है वहीं टीम में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की इंट्री हुई। इसके अलावा विजय हजारे ट्राॅफी में शानदार बल्लेबाजी करने वाले शिवम दुबे को भी टीम इंडिया में इंट्री मिली। विराट की अनुपस्थिति में रोहित को भारत की टी-20 टीम की कमान सौंपी गई।

India’s squad for T20I series against Bangladesh: Rohit Sharma(Capt), Shikhar Dhawan, KL Rahul, Sanju Samson, Shreyas Iyer, Manish Pandey, Rishabh Pant(wk), Washington Sundar, Krunal Pandya, Yuzvendra Chahal, Rahul Chahar, Deepak Chahar, Khaleel Ahmed, Shivam Dube, Shardul Thakur

— BCCI (@BCCI) 24 October 2019


कौन हैं शिवम दुबे
शिवम दुबे मुंबई के 26 वर्षीय ऑलराउंडर है। करीब छह फीट लंबे शिवम तूफानी बैटिंग के अलावा बाॅलिंग भी कर लेते हैं। वह 130 किमी प्रति घंटा की गेंदबाजी करने में सक्षम है और बाएं हाथ के मध्य क्रम के मजबूत बल्लेबाज हैं।

आईपीएल में आरसीबी ने खरीदा 5 करोड़ में
दिसंबर 2018 में रणजी ट्राॅफी में बड़ौदा के खिलाफ खेलते हुए मुंबई के इस धाकड़ बल्लेबाज ने जब एक ओवर में फिर से पांच छक्के लगाए, तो आईपीएल फ्रेंचाइजी ने नोटिस किया। अगले दिन उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 5 करोड़ रुपये में खरीदा लिया, हालांकि उस सीजन उन्हें ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला। आरसीबी के 14 मैचों में सिर्फ चार मैच खेल पाए।

दूबे ने बल्ले और गेंद से कैसा प्रदर्शन किया
आईपीएल 2019 में, उन्होंने चार मैच खेले, जिसमें 121 की स्ट्राइक-रेट से 40 रन बनाए, लेकिन विकेट नहीं गए। इसके बाद, दुबे ने कैरेबियन में वेस्ट इंडीज ए के खिलाफ भारत ए के लिए चार पारियों में दो अर्द्धशतक लगाए, जिसमें बल्ले के साथ औसत 60 था। वेस्टइंडीज में पहले चार दिवसीय खेल में, भारत ए का शीर्ष क्रम उड़ा दिया गया था। रिद्धिमान साहा के साथ उनके शतक के कारण उन्हें एक लीड मिलने में मदद मिली जब यह एक चरण में संभव नहीं था। उन्होंने 71 रनों की पारी खेली, जिसमें भारतीय पारी का सर्वोच्च स्कोर था, जिसमें से 52 चौके थे।

विजय हजारे ट्राॅफी में चला बल्ला
जब दक्षिण अफ्रीका ए ने भारत का दौरा किया, तो दूबे लिस्ट ए लेग के दौरान मेजबानों के लिए प्रमुख रन-स्कोरर थे। उन्होंने चार पारियों में 155 रन बनाए, जिनमें से तीन 144.85 के स्ट्राइक रेट से आउट नहीं हुए।अभी हाल ही में, दूबे ने 2019-20 में विजय हजारे ट्रॉफी में क्वार्टर फाइनल में मुंबई की मदद की, पांच बार पारी में 177 रन बनाए, तीन बार नॉट आउट रहे। उन्होंने 146.28 की स्ट्राइक रेट से 88.50 की औसत कमाई की। कर्नाटक के खिलाफ उन्होंने 118 रन की पारी खेली थी जिसके चलते मुंबई ने 303 का स्कोर बनाया था हालांकि वे अंत में नौ रन से हार गए।

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari