भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट कोलकाता में खेला जाएगा। इस टेस्ट के लिए बांग्लादेशी गेंदबाजों ने भारतीय गेंदबाज से टिप्स लेने शुरु कर दिए हैं।


नई दिल्ली (आईएएनएस)। बांग्लादेश के तेज गेंदबाज अबु जाएद ने कहा है कि उन्होंने पहले टेस्ट के बाद भारत के मोहम्मद शमी से टिप्स लिए और 22 नवंबर से कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स में आयोजित होने वाली गुलाबी गेंद टेस्ट की तैयारी के बारे में बात की। बता दें इंदौर में खेले गए पहले टेस्ट में बांग्लादेश को भले ही पारी और 130 रनों से हारना पड़ा। मगर बांग्लादेशी पेसर अबु जाएद का प्रदर्शन शानदार रहा था। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने चार विकेट चटकाए थे जिसमें विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा शामिल हैं। कोहली को तो जाएद ने जीरो रन पर पवेलियन भेजा था।जाएद ने लिए शमी से बाॅलिंग टिप्स
कोलकाता में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए अबु जाएद खास तैयारी में लगे हैं। जाएद भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से बाॅलिंग टिप्स ले रहे। शमी इस समय भारत के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में शुमार हो चुके हैं। इंदौर टेस्ट में शमी ने 7 विकेट भी चटकाए थे। ऐसे में शमी की गेंदबाजी से प्रभावित होकर जाएद ने उनसे बाॅलिंग टिप्स लिए हैं। जाएद ने कहा, 'मैंने कल (शनिवार) शमी भाई के साथ बात की थी। उनके और मेरे बीच कुछ समानताएं हैं क्योंकि हम दोनों सीम का उपयोग करते हैं। मैंने उसे कई बार गेंदबाजी करते देखा है और मैंने अतिरिक्त ध्यान दिया कि वह किस तरह से गेंदबाजी कर रहा था। मैंने उसकी ऊंचाई की तुलना यह जानने के लिए की है कि क्या वह मुझसे ज्यादा या बराबर की ऊंचाई पर है। तब मुझे लगा कि शायद मैं भी गेंदबाजी कर सकता हूं।'भारतीय गेंदबाजों का है खौफबांग्लादेश के पूर्व कप्तान अमीनुल इस्लाम भारत के मौजूदा पेस अटैक से खौफजदा हैं और उन्हें लगता है कि मेजबान टीम को शुक्रवार से शुरू होने वाले डे-नाइट टेस्ट में गुलाबी गेंद से फायदा होगा। बांग्लादेश के लिए पहला टेस्ट शतक लगाने वाले 51 वर्षीय अमीनुल मौजूदा भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की तुलना 1970 और 1980 के दशक के घातक वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजों से करते हैं। अमीनुल कहते हैं, 'जिस तरह से हमने (मोहम्मद) शमी, ईशांत (शर्मा) और (उमेश) यादव द्वारा तेज गेंदबाजी की विविधता देखी, उन्हें इस गुलाबी गेंद से काफी फायदा होगा। आप जहां भी खेलते हैं, आपको शाम को वह अतिरिक्त हवा मिलती है। भारत इसका भरपूर फायदा उठाएगा।'

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari