भारत और इंग्लैंड के बीच साउथैम्पटन में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने शानदार शतक जड़ा है। पुजारा का यह 15वां टेस्ट शतक था इसी के साथ उनके नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया।


कानपुर। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मैच साउथैम्पटन में खेला जा रहा। इंग्लैंड के पहली पारी में 246 रन के जवाब में भारतीय टीम ने 273 रन बनाए। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 132 रन चेतेश्वर पुजारा ने बनाए। पुजारा का यह 15वां टेस्ट शतक है, इसी के साथ इंग्लिश जमीन पर उनका टेस्ट में शतक लगाने का सपना भी पूरा हो गया। पिछले काफी समय से एक बड़ी पारी की तलाश में रहे पुजारा ने ऐसे वक्त शतक लगाया जब टीम को काफी जरूरत थी। पुजारा को छोड़ दें तो सिर्फ विराट कोहली (46) ने ही कुछ रन बनाए, नहीं तो बाकी 8 बल्लेबाज तो सस्ते में सिमट गए।पुजारा ने तोड़ा गुंडप्पा का रिकॉर्ड


पुजारा ने मौके का भरपूर फायदा उठाया और टेस्ट शतक लगाकर अपनी काबिलियत साबित कर दी। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, पुजारा ने इस शतक के साथ ही पूर्व भारतीय क्रिकेटर गुंडप्पा विश्वनाथ का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। विश्वनाथ के नाम टेस्ट क्रिकेट में 14 शतक दर्ज हैं, पुजारा अब उनसे एक शतक आगे हैं। ओवरऑल देखें तो 15वां शतक लगाते ही पुजारा भारत की तरफ से सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए।

इतनी औसत रखने वाले 5वें भारतीय बल्लेबाज30 साल के चेतेश्वर पुजारा के भारत की तरफ से अब तक कुल 61 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 50.71 की औसत से 4767 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 15 शतक और 18 अर्धशतक निकले। पुजारा के टेस्ट रिकॉर्ड की एक और खासियत है कि वह भारत की तरफ से 15 या उससे ज्यादा शतक लगाने के बाद टेस्ट औसत 50 से ऊपर रखते हैं। क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, पुजारा के अलावा सिर्फ चार भारतीय बल्लेबाज 50 की औसत से रन और 15 या उससे ज्यादा शतक अपने नाम कर चुके हैं।सचिन तेंदुलकरशतक - 51औसत - 53.78राहुल द्रविड़शतक - 36औसत - 52.63सुनील गावस्करशतक - 34औसत - 51.12विराट कोहलीशतक - 23औसत - 54.41चेतेश्वर पुजाराशतक - 15औसत - 50.71टीम इंडिया में शामिल हुआ नया तूफानी गेंदबाज, जो विकेट लेकर ही लौटता वापससबसे तेज 6000 रन बनाने में गावस्कर से पीछे रह गए विराट कोहली

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari