भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मेहमान टीम के नाम रहा। भारत यह मुकाबला 227 रनों से हार गया। इस हार से भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रास्ता कितनी मुश्किल हुई है। इस बात का फैसला आने वाले मैच तय करेंगे जिसमें भारत को जीत जरूरी है।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट हारने के बाद टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में चौथे नंबर पर लुढ़क गई है। इस सीरीज से पहले भारत पहले पायदान पर था मगर अब एक टेस्ट में हार विराट सेना को तीन पायदान नीचे ले आई। इसका असर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल पर पड़ेगा या नहीं, यह तो वक्त बताएगा। मगर भारत ने फाइनल में पहुंचने का रास्ता अपने लिए मुश्किल बना लिया है। आइए जानें चेन्नई टेस्ट में हार के बाद भारत के लिए फाइनल में पहुंचने के कितने हैं चांस।

भारत को दो मैच हर हाल में जीतना जरूरी
भारत को ऑस्ट्रेलिया से आगे बने रहने के लिए 70 अंक और चाहिए। भारत को इंग्लैंड के खिलाफ अब तीन टेस्ट और खेलने हैं। इसका मतलब है कि उन्हें कम से कम 2-1 के अंतर से जीतने की जरूरत है - जिससे उन्हें प्रत्येक दो जीत में से 30 अंक मिलेंगे, और एक ड्रा के लिए 10 अंक मिलेंगे। इसके अलावा 3-0 या 3-1 या 4-0 से मैच जीता तो भारत खुद ही क्वाॅलीफाई कर जाएगा।

इंग्लैंड के पास कितना मौका
इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया से आगे बने रहने के लिए अगले चार मैचों में 87 अंक चाहिए। इसका मतलब है कि उन्हें कम से कम तीन मैच जीतने होंगे। मेहमान टीम ने जिस तरह से पहला मैच अपने नाम किया, ऐसे में उन्होंने अपने फैंस को एक उम्मीद बंधाई है। रिकाॅर्ड पर नजर डालें तो भारत में आखिरी बार किसी टेस्ट सीरीज में तीन मैच जीतने वाली टीम वेस्टइंडीज थी और उन्होंने यह कारनामा 1983-84 में किया था।

ऑस्ट्रेलिया को किस्मत का सहारा
ऑस्ट्रेलिया अभी इस रेस से बाहर नहीं है, लेकिन बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत के खिलाफ धीमी ओवर गति के कारण उन्होंने जो चार अंक गंवाए वह अब उन्हें काफी परेशान करेंगे। अगर ऐसा नहीं होता, तो ऑस्ट्रेलिया 70 अंकों के साथ न्यूजीलैंड के बराबर होता, तब रन-प्रति-विकेट अनुपात से फैसला होता जिसमें ऑस्ट्रेलिया आगे खड़ा है। खैर अभी भी कंगारुओं के पास फाइनल में पहुंचने का मौका है। इसका फैसला भारत-इंग्लैंड सीरीज पर निर्भर करेगा। यह तभी हो सकता है जब श्रृंखला किसी तरह ड्रा (किसी भी अंतर से) हो, या यदि इंग्लैंड 1-0, 2-0 या 2-1 से जीतता है। या फिर भारत 1-0 से जीतता है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari