भारत बनाम इंग्लैंड के बीच चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने रिकाॅर्ड बना दिया। बुमराह डेब्यू के बाद सबसे लंबे वक्त तक घर पर पहला टेस्ट खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इस लिस्ट में बुमराह ने सचिन श्रीनाथ जैसे दिग्गजों को पछाड़ दिया।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। तेज भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शुक्रवार को जवागल श्रीनाथ, सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गजों को पछाड़कर एक दुर्लभ उपलब्धि हासिल कर ली। बुमराह 17 विदेशी टेस्ट खेलने के बाद सबसे लंबे प्रारूप में घर पर अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे हैं। बुमराह ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2018 टेस्ट सीरीज में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। तब से, उन्होंने दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में 17 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 21.59 की औसत से 79 विकेट लिए हैं।

बुमराह ने घर पर खेला पहला टेस्ट
शुक्रवार को चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में जैसे ही बुमराह को शामिल किया गया था। वह घर पर सबसे लंबे वक्त बाद पहला टेस्ट खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए। यह सबसे लंबा समय है जब किसी भी भारतीय खिलाड़ी को डेब्यू करने के बाद भारतीय जमीन पर अपना पहला टेस्ट खेलने के लिए इंतजार करना पड़ा। पहले यह रिकाॅर्ड जवागल श्रीनाथ के नाम था जिन्होंने 12 टेस्ट मैचों के बाद घर पर पहला टेस्ट खेला।

View this post on Instagram A post shared by Team India (@indiancricketteam)

भारत में लिया पहला टेस्ट विकेट
चेन्नई में भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाला पहला टेस्ट बुमराह के लिए काफी खास है। तेज गेंदबाज का भारतीय जमीं पर यह पहला टेस्ट है और उन्हें मैच के पहले ही दिन विकेट भी मिल गया। बुमराह ने तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए डाॅन लाॅरेंस को बिना खाता खोले पवेलियन लौटा दिया। इसी के साथ भारत में यह बुमराह का पहला टेस्ट विकेट दर्ज हो गया।

लंबे इंतजार के बाद भारत में पहला टेस्ट खेलने वाले 5 खिलाड़ी-

जसप्रीत बुमराह- 17 मैच
जवागल श्रीनाथ - 12 मैच
आर पी सिंह - 11 मैच
सचिन तेंदुलकर - 10 मैच
आशीष नेहरा - 10 मैच

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari