India vs England Semi Final LIVE आईसीसी वुमेंस टी-20 वर्ल्डकप में भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पहला सेमीफाइनल बिना एक गेंद फेंके रद कर दिया गया। सिडनी में खेले जाने वाले इस मैच में बारिश के चलते टॉस तक नहीं हो पाया और भारत को ग्रुप में टॉप में रहने पर फाइनल में खुद ही इंट्री मिल गई।

कानपुर। भारत बनाम इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीमें आज आईसीसी वुमेंस टी-20 वर्ल्डकप के पहले सेमीफाइनल में एक-दूसरे के सामने थी। यह मैच सिडनी के एससीजी में खेला जाना था मगर बारिश के चलते मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। आखिर में मैच रद करना पड़ा और भारत को विजेता घोषित कर दिया गया। टीम इंडिया ग्रुप स्टेज में सभी मैच जीतकर टॉप में थी इसलिए भारत को फाइनल में जगह मिल गई जबकि इंग्लैंड ग्रुप बी में दूसरे नंबर पर थी।

☔ India v England weather update
To complete a 10 over a side match, the toss must be held by 4.36pm local time, and play must commence by 4.51pm local time.
We will keep you updated as the day progresses.#INDvENG | #T20WorldCup pic.twitter.com/MVUfMBcuC4

— T20 World Cup (@T20WorldCup) March 5, 2020भारत रहा है अजेय

भारतीय महिला टीम इस टूर्नामेंट में अभी तक अजेय रही है। भारत ने इस विश्वकप की शुरुआत पूर्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर की थी। पहले मैच में हरमन की सेना ने कंगारुओं को 17 रन से हराया। इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ 18 रन से जीत दर्ज की। वहीं भारत ने न्यूजीलैंड को 3 रन से हराकर लगातार तीसरा मैच जीता। ग्रुप स्टेज में भारत का आखिरी बार श्रीलंका से सामना हुआ जिसमें भारतीय महिला टीम ने फिर जीत के झंडे गाड़े। श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर टीम इंडिया ने इस विश्वकप में अपना अजेय रिकॉर्ड बनाए रखा।

इंग्लैंड को एक मैच में मिली मात

एक तरफ जहां भारतीय टीम को इस टूर्नामेंट में कोई टीम नहीं हरा पाई। वहीं इंग्लैंड को विश्वकप के शुरुआती मैच में ही हार का सामना करना पड़ा था। इंग्लैंड ने अपना पहला मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 विकेट से गंवा दिया था। हालांकि बाद में वापसी करते हुए इंग्लिश महिला टीम ने तीनों मैच जीते। इसमें थाईलैंड को 98 रन से शिकस्त दी, फिर पाकिस्तान को 42 रन से हराया और फिर अंत में विंडीज टीम को 46 रन से शिकस्त दी।

टी-20 विश्वकप में इंग्लैंड को कभी नहीं हरा पाया भारत
भारत बनाम इंग्लैंड के बीच वुमेंस टी-20 वर्ल्डकप का रिकॉर्ड देखें तो दोनों टीमों के बीच कुल पांच बार भिड़ंत हुई है, जिसमें एक भी बार भारत ने इंग्लैंड को नहीं हराया। हर बार इंग्लिश टीम ने जीत हासिल की है। इंग्लैंड ने 2009, 2012, 2014, 2016 और 2018 टी-20 वर्ल्डकप में भारत को हराया है।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन -
शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमाह रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कैप्टन), दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, तान्या भाटिया (WK), शिखा पांडे, राधा यादव, पूनम यादव, और राजेश्वरी गायकवाड़।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari